हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पत्रकार चित्रा त्रिपाठी और कॉन्ग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब रागिनी नायक ने चित्रा पर आरोप लगाते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया और उसमें बीजेपी का एजेंडा सेट करने वाला बताया। अब इस पोस्ट से शुरु हुआ विवाद ‘एंटरटेनमेंट विद पॉलिटिक्स’ बन गया है।
विवाद की शुरुआत
विवाद की शुरुआत होती है कॉन्ग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक के एक पुराने वीडियो पोस्ट से, जो उन्होंने 24 अगस्त 2025 को ‘X’ पोस्ट किया था। इस पोस्ट में रागिनी नायक ने आजतक चैनल के पुराने डिबेट का वीडियो डाला था। रागिनी नायक ने चित्रा त्रिपाठी पर ‘भाजपा का एजेंडा सेट करने’ और डिबेट में ‘भाजपा को कवर फायर देने‘ का आरोप लगाया गया था।
ये पुराने ख़जाने कहां से निकल कर आ रहे हैं 🤣
“आप को डिबेट कराना आता ही नहीं हे चित्रा जी !
आप केवल भाजपा का Agenda set करने के लिए डिबेट कराती हैं !
और
पूरे डिबेट में भाजपा को Cover Fire देती हैं !” pic.twitter.com/PPFF8avTF5— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) August 24, 2025
इसके जवाब में ABP की पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने 25 अगस्त 2025 को पोस्ट डाला। चित्रा त्रिपाठी ने पोस्ट में लिखा, “आपके कितने बुरे दिन आ गए हैं रागिनी जी, मुझे ट्रोल करने के लिये सालों पुराना वीडियो निकालना पड़ रहा है। मैं तो रोज डिबेट करती हूँ”
आपके कितने बुरे दिन आ गए हैं रागिनी जी, मुझे ट्रोल करने के लिये सालों पुराना वीडियो निकालना पड़ रहा है. मैं तो रोज डिबेट करती हूँ ☺️
कुछ नये मुद्दे निकालिये ☺️@NayakRagini https://t.co/hfTCTvTlRV— Chitra Tripathi (@chitraaum) August 25, 2025
कॉन्ग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने भी तुरंत पलटवार किया और कहा, “भाजपा के चरणचुंबक पत्रकारों को अब जनता खुद ही ट्रोल कर रही है।” इसके अलावा रागिनी नायक ने यह भी कहा कि वह चित्रा की डिबेट में बार-बार आकर उनके ‘संघी एजेंडे’ को उजागर करती रहेंगी।
पहली बात – चित्रा जी अपने Tweet के Comments पढ़िए, आपको पता चल जाएगा कि ‘बुरे दिन’ किस के आए हैं
दूसरी बात – आजकल भाजपा के चरणचुंबक पत्रकारों को ट्रोल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती..जनता रोज़ खुद ही ट्रोल कर रही है
तीसरी बात – मैं जब-जब आपके डिबेट में आऊँगी आपके संघी ऐजेंडे को… https://t.co/GvyaF81bDu
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) August 25, 2025
बहस में राजनीति और चुनाव का ज़िक्र
यह बहस यहीं नहीं रुकी। 27 अगस् 2025 को चित्रा त्रिपाठी ने रागिनी नायक पर फिर से तंज कसा। चित्रा त्रिपाठी ने ‘X’ पर पोस्ट किया कि ट्रोलर्स के कारण ही रागिनी को वज़ीरपुर विधानसभा चुनाव में केवल 6,000 वोट मिले थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी।
ट्रोलर्स के कमेंट पढ़ने के कारण ही आपको वजीरपुर विधानसभा से 6 हज़ार वोट मिले थे, ज़मानत ज़ब्त हो गई थी.
जनता को ऐसी आरती आपकी नहीं उतारनी चाहिये थी☺️
बहुत ज्यादा बुरा हो गया आपके साथ. https://t.co/w7239r2Y4p— Chitra Tripathi (@chitraaum) August 27, 2025
फिलहाल, दोनों में से किसी ने इस बहस को खत्म करने का संकेत नहीं दिया है और मामला अब न्यूज डिबेट से ज्यादा सोशल मीडिया शो बनता जा रहा है।












