केरल आत्महत्या धर्मांतरण

केरल के एर्नाकुलम जिले में 23 वर्षीय सोना एल्धोसे ने धर्म परिवर्तन के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। युवती को मोहम्मद रमीस इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी, जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना शनिवार (11 अगस्त 2025) को कोठामंगलम शहर की है। सोना ने आत्महत्या से पहले नोट भी लिखा है। नोट में आत्महत्या की वजह धर्म परिवर्तन का दबाव और प्रताड़ना बताई गई है। वहीं सोना के भाई ने भी रमीस और उसके परिवार पर आरोप लगाए हैं।

सोना के भाई ने बताया कि उसकी बहन सोना को रमीस ने कॉलेज के दौरान प्रेमजाल में फँसाया था। रमीस उनके घर पर निकाह करने का प्रस्ताव लेकर पहुँचा था, लेकिन इस शर्त पर कि सोना इस्लाम कबूल करेगी। सोना भी इस शर्त को मानने के लिए तैयार हो गई थी। लेकिन कुछ समय बाद सोना के पिता का निधन हो गया, जिसके कारण एक साल तक निकाह को टाल दिया गया।

इस एक साल में रमीस को पुलिस ने एक लॉज से अवैध व्यापार करते हुए पकड़ा। इसके बावजूद सोना ने निकाह के लिए इनकार नहीं किया और कोर्ट मैरिज करने की बात कही। लेकिन रमीस जल्द से जल्द सोना का धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था। एक दिन सोना अपनी दोस्त के घर गई थी, तभी रमीस उसे वहाँ से अपने घर ले गया। यहाँ रमीस और उसके परिवार ने सोना को एक कमरे में बंद कर पीटा।

रमीस और उसके परिवार ने सोना को पोन्नानी में जाकर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाला, लेकिन सोना लगातार मना करती रही। इसके चलते रमीस रोजाना सोना को प्रताड़ित करता रहा। इससे परेशान आकर सोना ने खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस मृतका के परिवार की शिकायत पर मामले की जाँच में जुटी हुई है।

Source link

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery