पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (5 अगस्त 2025) को कहा कि अगले 24 घंटे में ही भारत पर टैरिफ की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। इस दौरान ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत ने अमेरिका को शून्य टैरिफ का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखे हुए है।

इस दौरान ट्रंप भारत के लिए ये कहने से भी नहीं चूके कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं है और भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं। ट्रंप असल में मंगलवार को CNBC के शो स्क्वॉक बॉक्स के लिए इंटरव्यू दे रहे थे।

भारत के लेकर ट्रंप का ये बयान तब आया है जब महज एक दिन पहले ही वह भारत को रूस से तेल खरीदने के एवज में टैरिफ की दर बढ़ाने की धमकी दे चुके हैं। उनका कहना था कि भारत रूस से किफायती दरों पर तेल लेकर वैश्विक बाजार में महँगे दामों पर बेचता है और मुनाफा कमाता है। इसके साथ ट्रंप ने भारत-रूस के व्यापार को यूक्रेन युद्ध से भी जोड़ दिया था और कहा था कि भारत के कारण यूक्रेन में लोग मारे जा रहे हैं।

इसके जवाब में भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप और यूरोपियन यूनियन के लिए आँकड़ों के साथ जवाब दिया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका खुद भी रीस के साथ कई क्षेत्रों में व्यापार करता है। ऐसे में भारत के लिए ट्रंप का तंज कसना न केवल अनैतिक है बल्कि अकारण भी है।

विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अमेरिका भी रूस से परमाणु उद्योग के लिए यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, ईवी उद्योग के लिएपैलेडियम के साथ उर्वरक और रसायन आयात करता है। ऐसे में भारत को निशाना बनाना न केवल अनुचित है, बल्कि गलत भी है। भारत हर बड़ी अर्थव्यवस्था की तरह अपने राष्ट्रीय हित और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।”

विदेश मंत्रालय की ओर से इस जानकारी के साझा करने के बाद व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप से रूस- अमेरिका के मुद्दे पर सवाल किया गया तो ट्रंप ने इस बारे में कोई जानकारी न होने की बात कह डाली। ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ किन किन चीजों का व्यापार और आयात किया जाता है, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

खीझे तो बोले ट्रंप- बढ़ाएँगे शुल्क

ट्रंप ने कहा कि अगले 24 घंटों में भारत से आने वाले सामानों पर लगने वाले टैरिफ को 25% की दर से बढ़ा दी जाएगी। बताते चलें कि 30 जुलाई 2025 को भारत के सामान पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। साथ ही भारत पर रूस के साथ व्यापार करने पर अतिरिक्त कर लगाने की बात कही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल्स के आयात पर 250% तक करने के संकेत भी दिए हैं। इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि फार्मास्यूटिकल्स अमेरिका में बने इसलिए जो टैरिफ 150% था वह 250% तक भी जा सकता है।

ट्रंप पहले भी ब्रिक्स देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं। अगर ऐसा होता है, तो भारतीय सामानों के आयात पर प्रभावी टैरिफ 35% होगा। अमेरिका में एक विधेयक भी पारित होने वाला है। इसके तहत रूस के साथ भारत, चीन और ब्राजील के लेन-देन पर 500% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जा सकता है।



Source link

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery