#WATCH | USA | The India Day Parade was carried out in New York on the occasion of the 79th Independence Day. This is the largest parade celebration outside India. Actors Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda were honoured as the Grand Marshals for 2025.
This year’s Consulate… pic.twitter.com/IgevcD7esB— ANI (@ANI) August 18, 2025
भारत के वाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) द्वारा इस वर्ष की झाँकी ‘विकसित भारत 2047’ थीम पर आधारित थी। इसमें यह दिखाया गया कि भारत कैसे अपने 100वें स्वतंत्रता दिवस तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस समारोह में बुनियादी ढाँचे, प्रौद्योगिकी और डिजिटल परिवर्तन में भारत की प्रगति पर प्रकाश डाला गया। समारोह में बड़ी संख्या में लोग केसरिया, हरे और सफेद रंग के परिधान में पहने नजर आए।
Iconic landmarks across New York City were illuminated in saffron, white, and green to celebrate India’s 79th Independence Day, showcasing the country’s national pride abroad.
Take a look!@ShivanChanana and @JyotsnaKumar13 bring you this report by @susanmtehrani pic.twitter.com/WyVQanvydm— WION (@WIONews) August 18, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, परेड में शामिल हुए राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों का आना गर्व की बात है। संधू ने कहा, “यह बेहद खुशी की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय न्यूयॉर्क शहर में एकत्रित हुए हैं। भारत की आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। न्यूयॉर्क के मेयर भी यहाँ मौजूद हैं।”
परेड का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA) ने किया था। इसके अध्यक्ष अंकुर वैद्य ने कहा कि यह आयोजन गर्व और जिम्मेदारी दोनों को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “अपने साथी समुदाय के सदस्यों के साथ यहाँ उपस्थित होना गर्व का क्षण है। इस समारोह में बड़ी संख्या में प्रवासी समुदाय शामिल हुआ है। भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है, इसलिए प्रत्येक प्रवासी सदस्य की जिम्मेदारी है कि वह दोनों देशों के बीच एक सेतु का काम करे।”
बता दें कि इसके अलावा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर न्यूयॉर्क के इस्कॉन द्वारा एक रथ यात्रा का भी आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।