कर्नाटक के धर्मस्थल में कथित रूप से सैकड़ों शवों को दफनाने का दावा करने वाले गुमनाम मास्कमैन का चेहरा अब सामने आ चुका है। यह व्यक्ति मंड्या निवासी चिन्नैया निकला जिसे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने गिरफ्तार कर बेल्थंगडी कोर्ट में पेश किया। SIT की पूछताछ में चिन्नैया ने खुद स्वीकार किया कि उसने झूठ बोला था और असल में वह मोहरा मात्र था और साजिश रचने वाले असली लोग अब भी परदे के पीछे हैं।
SIT की जाँच में खुलासा
चिन्नैया ने पूछताछ में बताया कि उसे पिछले साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में तमिलनाडु में कुछ लोगों से मिलवाया गया था। वहीं से उसे इस साजिश में शामिल किया गया। इन लोगों ने उसे भरोसा दिलाया कि अगर वह धर्मस्थल के खिलाफ माहौल खड़ा करता है तो और शिकायतकर्ता सामने आएँगे और मामला बड़ा बनेगा। साथ ही बदले में उसे पैसे का लालच भी दिया गया।
The Dharmasthala "mass burial" case has taken a new turn. The complainant, CN Chinnayya, has been arrested. He was previously a protected witness.#dharamsthala #massburial #crime #cnchinnayya pic.twitter.com/EQFaDamxAl
— THE WEEK (@TheWeekLive) August 23, 2025
चिन्नैया ने कहा, “मुझे बेंगलुरु में ट्रेनिंग दी गई थी कि पुलिस पूछे तो कैसे जवाब देना है। मैं वही बोलता जो मास्टरमाइंड कहता था। असली खिलाड़ी कोई और है, मैं तो बस किरदार हूँ।”
शुक्रवार (22 अगस्त 2025) देर रात तक SIT ने चिन्नैया से पूछताछ की, जहाँ उसने अपने झूठ को कबूल लिया। शनिवार (23 अगस्त 2025) की सुबह उसे मेडिकल जाँच के लिए ले जाया गया और फिर कोर्ट में पेश किया गया। SIT पहले ही धर्मस्थल में गवाह की बताई गई 18 जगहों में से 17 स्थानों पर खुदाई कर चुकी है। इनमें से दो जगह कुछ अवशेष मिले हैं जिन्हें फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा गया है।
क्या बोली चिन्नैया की पहली पत्नी?
गिरफ्तारी के बाद चिन्नैया की पहली पत्नी ने भी उसकी पोल खोली। उन्होंने ‘कन्नड़ प्रभा’ अखबार से कहा कि चिन्नैया हमेशा से झूठा रहा है और उसने शादी के दौरान उन पर अत्याचार किया। महिला ने आरोप लगाया कि चिन्नैया पैसों के लिए किसी और के इशारे पर यह सब कर रहा है।
पत्नी ने बताया कि वे नागमंगला की रहने वाली हैं और 25 साल पहले चिन्नैया से उनकी शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। शादी के बाद जब वे धर्मस्थल पहुँचे तो धर्माधिकारी वीरेंद्र हेग्गड़े ने उन्हें घर और नौकरी दिलवाई थी। महिला ने कहा, “मुझे स्नान घाट पर सफाई कर्मचारी की नौकरी मिली थी, 3000 रुपए वेतन के साथ, लेकिन चिन्नैया कभी मेहनत करने वाला इंसान नहीं था। वह हमेशा आसान पैसे के चक्कर में रहता था।”
आरोपित की पत्नी ने यह भी खुलासा किया कि तलाक के बाद उन्हें पता चला कि चिन्नैया ने दो और शादियाँ कर ली थीं, जिनमें से एक पत्नी तमिलनाडु की है। चिन्नैया की गिरफ्तारी के बाद धर्मस्थल में माहौल गरम हो गया है। वहीं, श्रद्धालु जुलूस निकालकर SIT की कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं और माँग कर रहे हैं कि इस साजिश के पीछे के मास्टरमाइंड को भी बेनकाब किया जाए।