पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी इलाके में टेलर मोहम्मद सलीम ने 22 साल की हिंदू युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के दो दिन बाद युवती का बोरे में सड़ा गला शव नाले में पड़ा मिला। हाथ में बने टैटू से शव की पहचान की गई। मामले की जाँच के बाद पुलिस ने आरोपित को हरदोई से गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला 23 अगस्त 2025 को सामने आया। जब दोपहर करीब 2.54 बजे दिल्ली पुलिस को PCR कॉल के जरिए एक युवती का बोरे में शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस डाबड़ी थाना क्षेत्र में मिले शव की लोकेशन पर पहुँची। पुलिस ने बोरे में मिले युवती के शव की जाँच शुरू की। पुलिस की शुरुआती जाँच में युवती की पहचान लापता के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया युवती की माँ ने 21 अगस्त 2025 को गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। युवती के हाथ पर बने टैटू के आधार पर शव की शिनाख्त की गई। शव की पहचान 22 वर्षीय रूपा नाम से हुई, वह मेड का काम करती है। रूपा 21 अगस्त 205 को सुबह 10.30 बजे अपने घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। पुलिस के अनुसार घर से निकलने के दौरान वह अपने फोन पर किसी से बात कर रही थी।
पुलिस ने हत्या मामले में जाँच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरे में रूपा को आखिरी बार महावीर एन्क्लेव में आरोपित 35 वर्षीय सलीम के साथ एक बिल्डिंग में घुसते देखा गया। कुछ देर बाद उसी बिल्डिंग से सलीम बाहर निकला, उसके हाथ में रूपा का छिपा हुआ शव भी दिखा।
पुलिस ने बताया कि सलीम युवती के शव को बाइक पर रखकर ठिकाने लगाने जा रहा था लेकिन रास्ते में शव बाइक से फिसल गया। सलीम हड़बड़ी में शव को नाले में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने सलीम को हरदोई से गिरफ्तार कर लिया है।
पैसे के लेनदेन में की हत्या
पुलिस ने आरोपित सलीम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जाँच में हत्या का कारण पैसे का लेनदेन सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सलीम काफी समय से युवती को जानता था। सलीम के पास युवती के पैसे बकाया था, जिसे युवती वापस माँग रही थी।
इसी बात पर दोनों की बहस भी हुई थी। गुस्से में आकर सलीम ने युवती का गला घोंट दिया। इसके बाद युवती की लाश को बाइक पर ले जाकर नाले में फेंक दिया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से हरदोई फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपित सलीम पर हत्या में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में है क्या हत्या में कोई और भी शामिल था। उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जाँच भी शुरू कर दी है।