प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (25 अगस्त 2025) को दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुँचे। यहाँ अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में ₹5400 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि गुजरात दो मोहनों की धरती है, एक है सुदर्शन चक्रधारी मोहन और दूसरे चरखाधारी मोहन।
पीएम ने कहा, “गुजरात की यह धरती दो मोहनों की धरती है। एक हैं सुदर्शन चक्रधारी मोहन, हमारे द्वारकाधीश श्री कृष्ण और दूसरे हैं चरखाधारी मोहन, साबरमती के संत पूज्य बापू (महात्मा गांधी)। इन दोनों के दिखाए मार्ग पर चलकर भारत निरंतर सशक्त हो रहा है।”
प्रधानमंत्री आगे कहते हैं, “सुदर्शन चक्रधारी मोहन ने हमें देश और समाज की रक्षा करना सिखाया है। उन्होंने सुदर्शन चक्र को न्याय और सुरक्षा का कवच बनाया, जो दुश्मन को ढूँढकर उसे दंड देता है। आज देश, भारत के निर्णयों में उसी भावना का अनुभव कर रहा है। देश ही नहीं, दुनिया इसे अनुभव कर रही है…”
PM की त्योहारों पर देशवासियों से ‘स्वदेशी’ अपनाने की अपील
पीएम ने पूरे देश ‘मेक इन इंडिया’ की अपील की और व्यापारियों से स्वदेशी माल बनाने और बेचने पर जोर देने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा, “2047 तक देश 100 वर्ष पूरा करेगा और विकसित भारत बन जाएगा। इसके लिए स्वदेशी अपनाना होगा। अब नवरात्रि, धनतेरस, दीपावली… आदि त्योहार आ रहे हैं। ये आत्मनिर्भर के त्योहार हैं।”
PM ने कहा, “देशवासियों से अपील है कि जीवन में मंत्र बनाओ की जो भी खरीदेंगे मेड इन इंडिया होगा। चाहे वो घर की सज्जा के लिए सामान हो, दोस्त के लिए उपहार हो….। उपहार वही जो भारत में बना हो।”
#WATCH | अहमदाबाद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये त्योहारों का मौसम है, नवरात्रि, विजयादशमी, धनतेरस, दिवाली, सारे त्योहार आने वाले हैं। ये सिर्फ़ हमारी संस्कृति के त्योहार नहीं हैं, ये आत्मनिर्भरता के भी त्योहार होने चाहिए। मेरा आपसे आग्रह है कि हमें इसे अपने जीवन… pic.twitter.com/fTpnrRnTcD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
देशभर के व्यापारियों और दुकानदारों से पीएम ने कहा कि वे देश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा योगदान कर सकते हैं। पीएम ने अपील की, “व्यापारी और दुकानदार विदेशी सामान न बेचे। साथ ही दुकान पर बोर्ड लगाइए कि हमारे यहाँ स्वदेशी सामान बिकता है। जो मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन करते हैं उन लोगों से आग्रह है कि गुणवत्ता सुधारे और कीमत कम करें। मैं यकीन से कहता हूँ कि हर भारतीय आपसे सामान खरीदेगा।”
पीएम ने कॉन्ग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉन्ग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा, “चरखाधारी मोहन, हमारे पूज्य बापू ने स्वदेशी के माध्यम से भारत की समृद्धि का मार्ग दिखाया था। यहाँ हमारा साबरमती आश्रम है, ये आश्रम इस बात का साक्षी है कि जिस पार्टी (कॉन्ग्रेस) ने उनके नाम पर दशकों तक सत्ता का आनंद लिया, उसने बापू की आत्मा को कुचल दिया।”
#WATCH | अहमदाबाद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चरखाधारी मोहन, हमारे पूज्य बापू ने स्वदेशी के माध्यम से भारत की समृद्धि का मार्ग दिखाया था। यहां हमारा साबरमती आश्रम है, ये आश्रम इस बात का साक्षी है कि जिस पार्टी ने उनके नाम पर दशकों तक सत्ता का आनंद लिया, उसने बापू… pic.twitter.com/GEcMRsnALu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
स्वदेशी पर बोलते हुए पीएम ने कहा, “उन्होंने (कॉन्ग्रेस) बापू के स्वदेशी के मंत्र के साथ क्या किया?… जो लोग दिन-रात गाँधी के नाम पर अपनी गाड़ी चलाते हैं, आपने उनके मुंह से एक बार भी स्वच्छता या स्वदेशी शब्द नहीं सुना होगा। यह देश समझ नहीं पा रहा है कि उनकी समझ को क्या हो गया है…।”
सरकार GST रिफॉर्म कर रही है: PM मोदी
दीपावली से पहले व्यापारियों को खुशखबरी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार GST रिफॉर्म कर रही है। सरकार के इस कदम से व्यापारियों को बहुत सी चीजों पर टैक्स कम हो जाएगा।
#WATCH | अहमदाबाद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार GST रिफॉर्म कर रही है और दिवाली से पहले आपको बड़ी भेंट मिलेगी। GST रिफॉर्म के कारण हमारे लघु उद्योगों को बहुत मदद मिलेगी और बहुत सी चीज़ों पर टैक्स कम हो जाएगा। इस दिवाली, चाहे वह व्यापारिक वर्ग हो या हमारे… pic.twitter.com/uJCrrngzeG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
GST रिफॉर्म पर बोलते हुए पीएम ने कहा, “हमारी सरकार GST रिफॉर्म कर रही है और दीवाली से पहले आपको बड़ी भेंट मिलेगी। GST रिफॉर्म के कारण हमारे लघु उद्योगों को बहुत मदद मिलेगी और बहुत सी चीज़ों पर टैक्स कम हो जाएगा। इस दिवाली, चाहे वह व्यापारिक वर्ग हो या हमारे परिवार के बाकी सदस्य, सभी को खुशियों का दोहरा बोनस मिलने वाला है।”
आतंकवादियों के आकाओं को नहीं छोड़ेंगे: PM मोदी
गुजरात की धरती से भी पीएम मोदी ने पाकिस्तान को धमकी दी। पीएम ने कहा, “आज हम आतंकवादियों और उनके आकाओं को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वे कहीं भी छिपे हों। दुनिया ने देखा है कि भारत ने पहलगाम का बदला कैसे लिया। भारत ने उन्हें सिर्फ़ 22 मिनट में मिटा दिया। हम सैकड़ों किलोमीटर अंदर गए और आतंकवाद के केंद्र पर हमला किया।”
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "Today, we do not spare terrorists and their masters, no matter where they are hiding. The world has seen how India avenged Pahalgam. They wiped them out in just 22 minutes. We went hundreds of kilometres inside and… pic.twitter.com/uTvB007Q5n
— ANI (@ANI) August 25, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के पराक्रम और सुदर्शन चक्रधारी मोहन (महात्मा गाँधी) की भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है।
पीएम ने ₹1400 करोड़ की कई रेलवे परियोजनाओं की दी सौगात
गुजरात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ₹1400 करोड़ की कई रेलवे परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें ₹530 करोड़ की लागत से बनी 65 किलोमीटर लंबी महेसाणा-पालनपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण, ₹860 करोड़ से बनी 37 किलोमीटर लंबी कलोल-कदी-कटोसन रोड रेल लाइन का परिवर्तन और 40 किलोमीटर बेचराजी-रानुज रेल लाइन शामिल है।