पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने रविवार (30 नवंबर 2025) को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों को भारतीय मीडिया को इंटरव्यू देने पर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय चैनलों पर जाकर पाकिस्तान को बदनाम करना शर्मनाक है।
पिछले हफ्ते इमरान खान की बहनें अलीमा खान, डॉ उज्मा खान और नोरीन खान अडियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ली गई थीं। इमरान खान की पार्टी PTI का दावा है कि वे शांतिपूर्वक बैठी थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें धक्का देकर रोका।
तरार ने आरोप लगाया कि ये बहनें 9 मई की हिंसा के दौरान कोर कमांडर हाउस में भी मौजूद थीं और यह बात कैमरों में साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि यह पूरा ड्रामा मौजूदा सरकार की विदेशी नीति और आर्थिक सुधारों को खराब दिखाने की कोशिश है।
उन्होंने बहनों की कार्रवाई को ‘शर्म से मर जाने वाली बात’ बताया। उन्होंने कहा, “जो लोग भारतीय चैनलों पर जाकर पाकिस्तान को बदनाम करते हैं, उन्हें शर्म से मर जाना चाहिए।”
भारतीय मीडिया को दिए इंटरव्यू पर मंत्री ने सवाल उठाया कि नोरीन खान ने न तो भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की और न ही कश्मीर मुद्दा, भारतीय मुस्लिमों पर अत्याचार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया उन्हें इसलिए मंच दे रहा है क्योंकि PTI की सोच पाकिस्तान के खिलाफ है।
इमरान खान की सेहत पर विदेशों में फैलाए जा रहे बयानों को मंत्री ने राजनीतिक प्रचार बताया और दावा किया कि इमरान जेल में VIP सुविधाओं के साथ फिट और स्वस्थ हैं।











