अनिरुद्ध सिंह

हिमाचल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एक NHAI इंजीनियर पर हमला करने के मामले FIR दर्ज की गई है। यह FIR शिमला में पीड़ित इंजीनियर ने दर्ज करवाई है। इंजीनियर का आरोप है कि एक जगह निरीक्षण पर पहुँचे मंत्री ने उसको निशाना बनाया और जम कर पीटा।

यह घटना सोमवार (30 जून, 2025) को शिमला के भट्टाकुफ्फर इलाके में हुई। भट्टाकुफ्फर इलाके में 30 जून, 2025 की रात को एक पाँच मंजिला बिल्डिंग भारी बारिश के चलते जमींदोज हो गई थी। यह बिल्डिंग शिमला में बन रही फोरलेन के निकट है। इंजीनियर अचल जिंदल इसी प्रोजेक्ट में मेनेजर के तौर पर तैनात हैं।

आरोप है कि इसी बिल्डिंग गिरने की जगह का निरीक्षण करने के दौरान मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इंजीनियर से मारपीट की। मामले में दर्ज FIR में इंजीनियर ने बताया है कि बिल्डिंग गिरने के बाद उन्हें शिमला के SDM ने एक बैठक के लिए बुलाया था। यह बैठक ऑफिस में होनी थी।

FIR में अचल जिंदल ने कहा है कि जब वह SDM के दफ्तर पहुँचे तो वहाँ वह मौजूद नहीं थे और उन्हें पता चला कि SDM घटनास्थल पर गए हुए हैं जहाँ मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद हैं। इसके बाद इंजीनियर जिंदल यहाँ चले गए।

इंजीनियर अचल जिंदल ने FIR में बताया है कि उन्होंने घटनास्थल पर बिल्डिंग के गिरने और इस मामले में फोरलेन निर्माण की भूमिका ना होने की बात मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बता दी थी। इंजीनियर जिंदल का आरोप है कि यहाँ पर अनिरुद्ध सिंह ने उनके साथ गाली गलौज चालू कर दी।

अनिरुद्ध सिंह हमला NHAI
इंजीनियर अचल जिंदल द्वारा दर्ज करवाई गई FIR

FIR में इंजीनियर जिंदल आरोप है कि गाली गलौज के बाद उन्हें और उनके एक साथी को अनिरुद्ध सिंह ने वहीं पास के एक मकान में बुलाया और पीटना चालू कर दिया। जिंदल का आरोप है कि मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने यहाँ उनके ऊपर घड़े से वार कर दिया, जिससे उनके खून निकल आया। किसी तरह इंजीनियर जिंदल अस्पताल पहुँचे और इलाज करवाया।

इसके बाद इस मामले में FIR करवाई गई है। ऑपइंडिया के पास FIR की कॉपी मौजूद है। अचल जिंदल ने आरोप लगाया है कि उनकी पिटाई के दौरान SDM ने मौजूद रहते हुए भी कोई बीच बचाव नहीं किया। अचल जिंदल का कहना है कि वह IES अधिकारी हैं और उनके साथ इस बर्ताव ने अन्दर तक झकझोरा है।

इस मामले में ऑपइंडिया ने अचल जिंदल से बात की है। उन्होंने न्याय की माँग की है और कहा है कि मंत्री अनिरुद्ध सिंह के ऊपर कार्रवाई की जाए। ऑपइंडिया ने आरोपित मंत्री अनिरुद्ध सिंह से सम्पर्क साधने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया।

अनिरुद्ध सिंह हमला NHAI

इस मामले में NHAI इंजीनियर एसोसिएशन ने भी कार्रवाई की माँग की है। NHAI इंजीनियर एसोसिएशन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “यह अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे एक लोकसेवक पर एक भयावह और अस्वीकार्य हमला है। हम इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई की माँग करते हैं।”

मामले में कॉन्ग्रेस सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह का अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

Source link

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery