बहराइच में लव जिहाद गैंग में शामिल मुस्लिम लड़के हिंदुओं में जातिगत लड़ाई करवाना चाहते थे। उन्होंने हिंदू नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए थे और वह हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण में भी लगे हुए थे। यह खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य भी बताया करते थे। इन मुस्लिमों को हिन्दू लड़कों पर हमले के बाद गिरफ्तार किया गया था।

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिम गैंग में शामिल शहाबुद्दीन ने सोशल मीडिया पर सन्नी प्रताप सिंह नाम से अकाउंट बनाया हुआ था। इससे वह हिन्दुओं के बीच जातिगत घृणा फैलाता था। वह इसी अकाउंट के माध्यम से जातिगत टिप्पणियाँ करता था। वह खुद को बजरंग बली का भक्त बताता था।

उसके अकाउंट पर और भी जाँच चल रही है। वर्तमान में वह गिरफ्तार हो चुका है। हिन्दुओं को जातिगत तौर पर लड़ाने की मंशा रखने वाले यह युवक हिंदू लड़कियों को फँसाने के लिए भी पहचान छुपाने का पैंतरा अपनाते थे।

उसने और उसके साथियो युवकों ने हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फँसाने के लिए फर्जी पहचान अपनाई थी। गुरुवार (24 जुलाई 2025) को पुलिस ने लव जिहाद गैंग के तीन मुख्य आरोपितों शहाबुद्दीन, अनस और जीशान को गिरफ्तार किया है।

RSS के जिला प्रचार प्रमुख विपिन कुमार ने मामले को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री और प्रशासन को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की माँग की है। उनके अनुसार इस गैंग में 15 से अधिक युवक शामिल हैं, जिन्होंने हिंदू नामों से फर्जी आइडी बनाकर समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि इन मुस्लिमों ने लव जिहाद का विरोध करने पर 2 हिन्दू युवकों को बुरी तरह पीटा था। उन्हें जबरन पेशाब पिलाकर इस्लाम जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगवाए थे। पुलिस ने इसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया था।



Source link

Search

Categories

Tags

Gallery