प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC सरकार को जमकर घेरा है। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल को नई रोशनी की जरूरत है और TMC जाएगी तभी असली बदलाव आएगा।

केंद्र के पैसे को लूट रही TMC सरकार: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कोलकाता में एक सभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर तीखे वार किए। पीएम मोदी ने कहा, “जब तक पश्चिम बंगाल का सामर्थ्य नहीं बढ़ेगा तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पाएगी। बीते 11 वर्षों में केंद्र की बीजेपी सरकार ने बंगाल के विकास के लिए लगातार हर प्रकार की मदद की है। बंगाल में नैशनल हाईवे के निर्माण के लिए UPA ने 10 वर्षों में दिया था, उससे तीन गुना अधिक मौजूदा सरकार ने दिया है।”

उन्होंने कहा, “बंगाल में विकास कार्यों के सामने एक बड़ी चुनौती है। बंगाल के लिए जो पैसा केंद्र सरकार, राज्य सरकार को भेजती है, उसका ज्यादातर हिस्सा यहाँ लूट लिया जाता है। जो पैसा भारत सरकार सीधे भेजती है वो पैसा आप लोगों पर खर्च नहीं होता, वो पैसा TMC काडर पर खर्च होता है। इसलिए गरीब कल्याण की योजनाओं में बंगाल पिछड़ा हुआ है।”

बंगाल को नई रोशनी की जरूरत है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “आज बंगाल को नई रोशनी और सच्चे परिवर्तन की जरूरत है। यहां आजादी के बाद पहले कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के शासन का लंबा दौरा देखा है। 15 साल पहले आप लोगों ने परिवर्तन का फैसला लिया था। आप लोगों ने माँ, माटी, मानुष के नारे पर भरोसा किया था लेकिन हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो गए।”

उन्होंने आगे कहा, “भर्ती घोटालों से नौजवानों का भविष्य खराब हुआ, बहनों-बेटियों पर अत्याचार बढ़ा, आज क्राइम-करप्शन TMC सरकार की पहचान बन गए हैं। जब तक बंगाल में TMC की सरकार रहेगी, तब तक बंगाल का विकास रुका रहेगा। आज बंगाल का जन-जन कह रहा है TMC जाएगी, तभी असली बदलाव आएगा।”

पीएम मोदी ने कहा, “आने वाले साल बंगाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बंगाल को अब परिवर्तन चाहिए। ऐसा परिवर्तन जो काम में दिखे, परिवर्तन जिससे उद्योग लगें और बेटे-बेटियों को नौकरी मिले। ऐसा परिवर्तन जहां सुशासन होगा। ये परिवर्तन सिर्फ भाजपा ला सकती है।”

INDI गठबंधन के दलों ने घुसपैठियों की शरण ली: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में घुसपैठ को लेकर भी चर्चा की और INDI गठबंधन के दलों पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “मैंने लाल किले से देश में घुसपैठ के बढ़ते खतरे की चिंता व्यक्त की है। पश्चिम बंगाल के लोग समय से आगे की सोचते हैं, आपके बीच में इस चुनौती की चर्चा करता रहा हूँ।”

पीएम मोदी ने कहा, “आजकल जिन देशों को विकसित कहा जाता है, जिनके पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है। वहाँ घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चल रही है। भारत भी अब घुसपैठियों को ज्यादा नहीं सह सकता है। घुसपैठियों को बंगाल से आपका एक वोट मुक्त करा सकता है।”

उन्होंने कहा, “भारत के पास संसाधन सीमित हैं, हमें अपने युवाओं को रोजगार देना है, अपने नागरिकों को सुविधाएँ देनी हैं। जो घुसपैठिए हमारे युवाओं का रोजगार छीन रहे हैं, हमारे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर दबाव डाल रहे हैं। जो हमारी बहनों-बेटियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं, ऐसे घुसपैठियों को हम भारत में रहने नहीं देंगे। भारत सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ इतना बड़ा अभियान चलाया है।”

पीएम मोदी ने कहा, “मुझे हैरानी है कि TMC, कॉन्ग्रेस समेत INDI गठबंधन के दल तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुके हैं। ये राजनीतिक दल सत्ता की भूख के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं। कुछ जगहों पर तो उन्होंने घुसपैठियों की शरण ले ली है। पश्चिम बंगाल सीमावर्ती राज्य है, जिस तरह बॉर्डर के इलाके में डेमोग्राफी बदली जा रही है, यह पश्चिम बंगाल में सामाजिक संकट पैदा कर रहा है। खासतौर पर किसानों से धोखाधड़ी करके उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जनजातीय लोगों को गुमराह करके उनकी जमीन हड़पी जा रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “देश यह सहन नहीं कर सकता है, इसे रोकना ही होगा। जो लोग सिर्फ हमारे लोगों को रोजी-रोटी छीनने आए हैं, जो फर्जी तरीके से कागज बनाकर रुक गए हैं। उनके यहाँ से जाना ही होगा, यह काम ईमानदारी से पूरा हो सके इसके लिए TMC सरकार को यहाँ से जाना ही होगा।”

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सेना ने सीमा पार आतंकियों और आतंक के आकाओं के अड्डो को खंडहर में बदल दिया। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया कि पाकिस्तान की आज भी नींद उड़ी हुई है।

उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सफलता की शक्ति मेड इन इंडिया हथियारों की रही है। भारतीय सेना को ताकत देने में बंगाल की भूमि का बहुत बड़ा योगदान है। इच्छापुर में गुलामी के दौर में डिफेंस मेन्युफैक्चरिंग का काम शुरू हुआ लेकिन कांग्रेस सरकार ने डिफेंस इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया। हमारी सेना को विदेश पर निर्भर कर दिया।”

आप BJP सरकार बनाइए, हम डॉ मुखर्जी के सपनों का बंगाल बनाएँगे: PM

पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा सरकार ने डिफेंस सरकार को नई ऊर्जा दी है और इसका लाभ यहाँ की फैक्ट्री को भी मिला है। आज ये फैक्ट्री आधुनिक रायफल और अन्य हथियार बना रही है। इससे यहाँ छोटे-छोटे उद्यमियों के लिए नए अवसर बने हैं। इन कारखानों के कारण दमदम, बैरकपुर क्षेत्र में हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है।”

उन्होंने कहा, “आप 2026 में भाजपा की सरकार बनाइए, हम बंगाल को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का बंगाल बनाएँगे। नया निवेश, नए कारखाने लगेंगे, दमदम फिर से इंडस्ट्रियल हब बनेगा, ये भाजपा का संकल्प है।”

TMC विकास की दुश्मन है: PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “भाजपा के पास बंगाल के विकास का रोडमैप है लेकिन TMC विकास की दुश्मन है। TMC का मिशन भाजपा को रोकना है। केंद्र की योजनाओं को रोकना है। क्या इस राजनीति से बंगाल का भला होगा?”

उन्होंने कहा, “आप यहाँ भी एक बार भाजपा को अवसर देकर देखिए। भाजपा आएगी तो बंगाल में रेल और मेट्रो का तेजी से विकास होगा। यहाँ बहुत बड़ी मात्रा में निवेश आए, युवाओं को रोजगार मिले। ये तभी होगा जब यहाँ कानून का राज आएगा, जब भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और जब बंगाल में डबल इंजन की सरकार होगी।”

एंटी करप्शन बिल को लेकर पीएम ने साधा निशाना

पीएम मोदी ने एंटी करप्शन बिल को लेकर भी TMC पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा, “जेल से भी सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। TMC का मंत्री शिक्षक भर्ती में आज तक जेल में है, तब भी वो कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं थे। TMC के एक और मंत्री पर गरीबों के राशन लूटने का आरोप है। ये भी जेल जाने के बाद कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं थे।”

पीएम मोदी ने कोलकाता में कई मेट्रो रेल परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले कोलकाता में कई मेट्रो रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपाड़ा-जय हिंद बिमान बंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई है।

इसे साथ ही पीएम मोदी ने सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को भी हरी झंडी दिखाई है। 13.61 किलोमीटर लंबे ये मेट्रो नेटवर्क कोलकाता के व्यस्त इलाकों को जोड़कर यात्रा के समय को काफी कम कर देंगे और इन सेवाओं का लाभ हर दिन लाखों यात्रियों को होगा। पीएम मोदी ने सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए 7.2 किलोमीटर लंबे छह-लेन एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी।

Source link