Site icon sudarshanvahini.com

MP में मुस्लिम युवती शिफा ने छोड़ा इस्लाम, ‘शानवी’ नाम रखकर की सनातन में घरवापसी: हिन्दू युवक संग सात फेरे लेने के बाद बोली- यहाँ होता है महिलाओं का सम्मान


छतरपुर शिफा घर वापसी

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम युवती ने सनातन से प्रभावित होकर घर वापसी की है। उसका कहना है कि सनातन में महिलाओं का सम्मान होता है। मुस्लिम युवती ने एक हिन्दू युवक से विवाह भी किया है। यह विवाह एक मंदिर में हुआ है। सनातन में वापसी के बाद उसने अपना नाम भी बदल लिया है।

सनातन में घर वापसी करने वाली इस युवती का नाम शिफा था। उसने सनातन में वापसी के बाद अपना नाम शानवी रखा है। यह घर वापसी खंडवा में बुधवार (30 जुलाई 2025) को हुई। युवती ने इस्लाम छोड़ने के बाद राहुल वर्मा नाम के युवक से विवाह किया। यह विवाह खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में हुआ। यहाँ शानवी ने महादेव का रूद्राभिषेक भी किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिफा राइन मध्य प्रदेश के खंडवा छतरपुर की रहने वाली है। उसका राहुल वर्मा से विवाह विवाह महादेवगढ़ मंदिर में पंडित अश्विन खेड़े द्वारा सनातन रीति- रिवाज से संपन्न कराया गया। विवाह के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने मंगल गीत गाये।

सिरपुर निवासी कृष्णा पटेल ने विवाह में कन्यादान कर नव-विवाहित जोड़े को श्रीरामचरित मानस भेंट की। शिफा ने बताया है कि वह बचपन से सनातन के प्रति आकर्षित थी।

शिफा ने बताया कि बचपन से ही हिंदू देवी-देवता उसे सपने में आकर आशीर्वाद देते थे। इसलिए वह सनातन धर्म को मानने लगी थी। उसका कहना है कि सनातन धर्म में महिलाओं का सम्मान किया जाता है। माँ सीता, माँ दुर्गा के रुप में इस धर्म में स्त्री की पूजा की जाती है। यह सब देखकर उसे अच्छा लगता था।

सनातन से प्रभावित शिफा ने अपने मन से राहुल वर्मा से शादी की है। उसने बताया, “सोशल मीडिया के माध्यम से मैंने महादेवगढ़ का काफी नाम सुना था। इसीलिए संकल्प लिया था कि विवाह महादेवगढ़ मंदिर पर जाकर ही करूँगी। मेरी इच्छा भोलेनाथ ने पूरी की। अब उनका आशीर्वाद हम दोनों पर बना रहेगा।”



Source link

Exit mobile version