ओडिशा के बालासोर के कॉलेज में खुद को आग लगाने वाली छात्रा की मौत हो गई है। फकीर मोहन महाविद्यालय की छात्रा सौम्यश्री बीसी, कॉलेज के प्रोफेसर के यौन उत्पीड़न किए जाने से परेशान थी। सुनवाई न होने के पर उसने 12 जुलाई 2025 को प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर खुद को आग लगा ली थी। इलाज के लिए उसे एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था। यहाँ सोमवार (14 जुलाई 2025) की रात 11:46 बजे उसकी मौत हो गई।

छात्रा बालासोर के फकीर मोहन स्वयंशासित महाविद्यालय में बी.एड इंटीग्रेटेड की पढ़ाई कर रही थी और सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। उसने कॉलेज के शिक्षा विभाग के प्रमुख समीर कुमार साहू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उसका आरोप था कि प्रोफेसर समीर उसे यौन संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती करते हैं।

पीड़िता का कहना था कि समीर ने धमकी भी दी थी कि अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसका भविष्य खराब कर दिया जाएगा। शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर उसने आत्मदाह कर लिया।

घटना के बाद उसे भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसापीड़िता को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद 12 जुलाई की शाम 5:15 बजे एम्स बर्न्स सेंटर के ICU में लाया गया था। उसकी हालत काफी नाजुक थी, इसलिए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।

राष्ट्रपति ने की थी मुलाकात

सोमवार (14 जुलाई 2025) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के AIIMS भुवनेश्वर के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुँची थीं। इस दौरान उन्होंने भी बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में जाकर पीड़ित छात्रा सौम्यश्री बीसी से मुलाकात कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। पीड़िता के भाई के अनुसार  “राष्ट्रपति मुर्मू ने मुझसे कहा कि भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करें, मैं भी करूँगी। आपकी बहन जब ठीक हो जाएगी, तब मैं उसके लिए कुछ करूँगी।”

बता दें कि इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष और शिक्षा विभाग के प्रमुख समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा की मौत के बाद एम्स चिकित्सालय परिसर में मौजूद लोगों में भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था।

ओडिशा के सीएम मोहन माझी ने छात्रा की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा “फकीर मोहन ऑटोनोमस कॉलेज की छात्रा के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। सरकार के सभी प्रयासों और विशेषज्ञ चिकित्सा दल के अथक प्रयासों के बावजूद  छात्रा की जान नहीं बचाई जा सकी। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूँ कि वे उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें”।

जानकारी के मुताबिक सौम्यश्री बीसी का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गाँव बालेश्वर के भोगराई ब्लॉक के पाल्सी में किया जाना है।



Source link

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery