प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की दो दिवसीय दौरे पर लंदन पहुँचे हैं। 23–24 जुलाई 2025 को इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच रक्षा,व्यापार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों के लिहाज से रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है।
गुरुवार (24 जुलाई 2025) को लंदन पहुँचने के बाद पीएम मोदी का स्वागत भारतीय समुदाय ने किया। इस दौरान लोगों को हाथों में तिरंगा था और बच्चे सांस्कृतिक परिधानों में नजर आ रहे थे। पीएम अपने लोगों से मिले तो हर तरफ ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूँजने लगे। ब्रिटेन में भारतीय मूल के लगभग 1.8 मिलियन (18 लाख) प्रवासी भारतीय रहते हैं।
पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीयों के द्वारा किए स्वागत को ‘वास्तव में हृदयस्पर्शी’ कहा। उन्होंने कई तस्वीरें भी पोस्ट की।
Touched by the warm welcome from the Indian community in the UK. Their affection and passion towards India’s progress is truly heartening. pic.twitter.com/YRdLcNTWSS
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2025
पीएम मोदी ने लिखा, “यूके में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूँ। भारत के विकास में उनका लगाव और जुनून वाकई प्रेरणादायक है।”
दोनों देशों के मुखिया आज करेंगे साइन
इस यात्रा का केंद्र बिंदु भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड डील या मुक्त व्यापार समझौता (FTA) है। केंद्रीय कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल चुकी है। पीएम मोदी इस पर हस्ताक्षर कर मूर्त रूप देने के लिहाज से ही लंदन पहुँचे हैं।
दोनों देशों के बीच होने वाले इस समझौते में हर साल 25.5 अरब पाउंड यानी लगभग 3 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा इस समझौते के चलते हजारों नौकरियाँ निकलेंगी और अर्थव्यवस्था में बढ़त दर्ज होगी।
यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर गुरुवार को पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे। इसी दौरान FTA के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएँगे। इस दौरान लगभग 6 अरब पाउंड (627 अरब रुपए) के निवेश और निर्यात पर सौदे की घोषणा भी की गई है। अपनी यात्रा में पीएम मोदी किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगें।
कई चीजें होंगी सस्ती
FTA समझौते के बाद दोनों देशों को कई सेक्टर में लाभ मिलेगा। इसके तहत ब्रिटेन को शराब और अन्य मादक पेय में सस्ती दरों का लाभ मिलेगा। इसके अलावा दोनों देशों में कुछ चीजें सस्ती दरों पर मुहैया होने के आसार हैं। इसमें कपड़ा, रत्न, आभूषण, चमड़ा, इंजीनियरिंग और ऑटो कंपोनेंट से जुड़ा सामान, आईटी और अन्य व्यावसायिक सेवाओं में जगह, फार्मास्युटिकल्स और सर्जिकल उपकरण, खाद्य प्रसंस्करण, चाय, मसाले और समुद्री उत्पाद, केमिकल और उससे जुड़े सामान, ग्रीन एनर्जी और अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी के सेक्टर शामिल हैं।
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 के बाद लंदन की यह तीसरी यात्रा है। उनकी पहली यात्रा नवंबर 2015 में राजकीय दौरा थी तो वहीं दूसरी यात्रा अप्रैल 2018 में CHOGM सम्मेलन के दौरान की थी। इस बार का दौरा व्यापार समझौता (FTA) पर केंद्रित है। लंदन के बाद पीएम मोदी 25 और 26 जुलाई 2025 को मालदीव के राजकीय दौरे पर होंगे।