sudarshanvahini.com

वेलेंटीना गोमेज का नया Video, कहा- मुस्लिमों ने जान से मारने की दी धमकी | Valentina gomez ka naya Video, kaha

अमेरिका में टेक्सास से रिपब्लिकन उम्मीदवार वेलेंटीना गोमेज (Valentina Gomez) एक बार फिर इस्लाम के विरोध में उतर आई हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मजहब के लोग उन्हें जान से मारना चाहते हैं। गोमेज ने यह जानकारी FBI के हवाले से दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए वेलेंटीना गोमेज ने कहा, “FBI ने मुझे कॉल किया और बताया कि मुस्लिम मुझे मारना चाहते हैं। सच यह है कि वे हम सभी और जो भी शास्त्रों को मानते हैं, उन सभी को मारना चाहते हैं। सिर्फ कुरान को मानने वाले लोगों को नहीं मारा जाएगा।”

वेलेंटीना गोमेज ने आगे कहा, “इसमें यहूदियों, ईसाइयों, हिंदुओं और सभी धर्मों के लोगों को निशाना बनाया जाएगा। मिशिगन में इस्लामी आतंकवादी को अधिकारिक पुलिस बैज दिए गए हैं ताकि वे किसी भी ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकें जो इस्लामी कानून का पालन नहीं करता है।”

बेटियों का बलात्कार करेंगे मुस्लिम: गोमेज

वीडियो के कैप्शन में वेलेंटीना गोमेज लिखती हैं, “अगर मुस्लिम बहुसंख्यक हो गए तो वे आपकी बेटियों का उनकी मासूमियत के बावजूद बलात्कार करेंगे और आपके समुदायों को ब्रिटेन की तरह ही गुलामी में ले जाएँगे।”

वेलेंटीना गोमेज द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो का कैप्शन

वे आगे लिखती हैं, “FBI जानती है कि इस्लाम का युद्ध मेरे खिलाफ नहीं है- यह अमेरिका के खिलाफ है और मैं यहूदियों और हिंदुओं के साथ बस बीच में खड़ी हूँ। कॉन्ग्रेस इन आतंकवादियों से अमेरिका की रक्षा नहीं करेगी इसीलिए मुझे भेज दो, क्योंकि मैं ये करूँगी।”

वेलेंटीना गोमेज ने जलाई कुरान, लगाए इस्लाम-विरोधी नारे

यह पहली बार नहीं है जब वेलेंटीना गोमेज ने इस्लाम का विरोध किया है। हाल ही में अगस्त 2025 में उन्होंने कुरान को गन के फायर शॉट से जला डाला था। यह वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद उनके एक्स अकाउंट से वीडियो को हटवा दिया गया था।

इससे पहले वेलेंटीना गोमेज विवादों में घिरी थीं। जब मई 2025 में टेक्सास स्टेट कैपिटल में आयोजित मुस्लिम नागरिक सहभागिता कार्यक्रम में अचानक मंच पर खड़ी हो गईं और माइक छीनकर इस्लाम विरोधी नारे लगाने लगीं।

इस घटना का वीडियो भी वेलेंटीना गोमेज ने शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “टेक्सास में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी मदद करें ताकि हम अमेरिका के इस्लामीकरण को खत्म कर सकें।”

कौन है वेलेंटीना गोमेज ?

रिपब्लिकन उम्मीदवार गोमेज राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) कैम्पेन की समर्थक हैं। वे टेक्सास में ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन कॉन्ग्रेस से टेक्सास से उम्मीदवार हैं। फिलहाल वे अमेरिका में LGTBQ और इस्लाम के विरोध में अभियान चला रही हैं।

वेलेंटीना गोमेज का जन्म 8 मई 1999 को कोलंबिया के मेडेलिन शहर में हुआ था। 2009 में वह परिवार के साथ अमेरिका आ कर बस गईं। पढ़ाई-लिखाई के बाद रियल एस्टेट और फाइनेंस सेक्टर में हाथ आजमाया। वह नेस्ले से भी जुड़ी रही हैं।

राजनीति में आते ही गोमेज का करियर विवादों से घिर गया। सार्वजनिक तौर पर मुसलमानों, LGBT+ कम्युनिटी, अश्वेतों और इमिग्रेंट्स के खिलाफ उन्होंने विवादित बयान दिए।



Source link

Exit mobile version