लालू प्रसाद यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सीबीआई ने उन्हें लैंड-फॉर-जॉब्स घोटाले का ‘किंगपिन’ बताया, जिसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप को भी ‘लाभार्थी’ कहा गया। दूसरी तरफ, RJD की नेत्री और MLC उर्मिला ठाकुर ने लालू की तुलना भगवान शिव, भगवान राम और भीष्म पितामह से की और उन्हें ‘कलियुग का भगवान’ बता दिया।
सीबीआई ने लालू यादव को बताया घोटाले का किंगपिन
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव को लैंड-फॉर-जॉब्स घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। सीबीआई ने कोर्ट में मंगलवार (1 जुलाई 2025) को दलील दी कि लालू ने रेलवे में नौकरियाँ देने के बदले जमीन ली। उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप, बेटी मीसा भारती को भी इस घोटाले का ‘लाभार्थी’ बताया गया। सीबीआई का कहना है कि लालू के निजी सचिव ने उनके इशारे पर नौकरियों के लिए चुने गए लोगों की लिस्ट दी थी। दो गवाहों ने भी दावा किया कि लालू ने उन पर दबाव डाला था।
सीबीआई ने 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें लालू और उनके परिवार के लोग शामिल हैं। अब कोर्ट में लालू और अन्य आरोपी अपनी सफाई पेश करेंगे। इसके बाद कोर्ट फैसला करेगा कि मुकदमा शुरू होगा या नहीं। सीबीआई ने पहले भी लालू के खिलाफ दो चार्जशीट दाखिल की थीं, लेकिन अब सभी रेलवे जोन को मिलाकर अंतिम चार्जशीट दाखिल की गई है।
RJD MLC ने लालू को बताया ‘कलयुग का भगवान’
मुजफ्फरपुर में RJD की MLC उर्मिला ठाकुर ने लालू यादव को ‘कलियुग का भगवान’ कहकर सबको चौंका दिया। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, गायघाट में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में उन्होंने लालू की तुलना भगवान शिव, भगवान राम और भीष्म पितामह से की। उर्मिला ने कहा कि जैसे राम का स्थान कोई नहीं ले सकता, वैसे ही लालू का स्थान भी कोई नहीं ले सकता। उन्होंने लालू को राजनीति का भीष्म पितामह और दुनिया का सबसे बड़ा समाजवादी नेता बताया।
उर्मिला ने यह भी कहा कि लालू ने ही उन्हें MLC बनाया, वरना उनके पिता तो 5 किलो अनाज पर दाढ़ी बनाते थे। उन्होंने तेजस्वी की भी तारीफ की और कॉन्ग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 1990 से पहले सत्ता में रहने वाले अब कभी नहीं आएंगे। इस बयान पर बिहार के सियासी दलों में हलचल मच गई है।