INDI गठबंधन भले विशेष गहन पुनरीक्षण (Bihar SIR) का विरोध करते हुए ‘वोट चोरी’ का प्रोपेगेंडा चला रहा है, लेकिन बिहार की जनता इसे जरूरी बता रही है। ऑपइंडिया की ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान आम लोगों ने इसके विरोध में चल रही राहुल गाँधी-तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं।

बिहार के कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कदवा कुम्हरी गाँव के लोगों ने यह भी बताया कि उनके इलाके में बांग्लादेश से आकर लोग अवैध तरीके से बस गए हैं। वे स्थानीय लोगों की जमीनों, काम-धंधा पर कब्जा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को मतदाता सूची से हटाना जरूरी है।

स्थानीय लोग का दावा है कि उनके इलाके में 100 में से करीब 30 लोग ऐसे हैं जो अवैध तरीके से बसे हैं। उल्लेखनीय है कि कदवा कुम्हरी से 23 अगस्त 2025 को राहुल गाँधी की यात्रा गुजरी थी। वहीं SIR का मकसद बिहार की मतदाता सूची से मृत, डुप्लीकेट और राज्य में अवैध तरीके से आकर बसे लोगों को हटाना है।

‘जिनके मन में ह$मी है, वो वोट चोर बोलता है’

कदवा प्रखंड में ऑपइंडिया की टीम ने कुछ महिलाओं से बात की। नित्या देवी नाम की एक महिला ने बताया कि वोटर लिस्ट में उनका नाम बिना किसी दिक्कत के जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) आए थे और सारा काम आसानी से हो गया।

जब हमारे रिपोर्टर मिथुन मिश्रा ने नित्या देवी से राहुल गाँधी और तेजस्वी के ‘वोट चोरी’ आरोपों के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि जिसके मन में ह$मी है वो वोट चोर बोलता है। नित्या देवी ने मोदी-नीतीश की सरकार को बहुत अच्छा बताया है और उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। महिला ने यह भी बताया कि पहले उन्हें ₹400 पेंशन मिलती थी, जो अब बढ़कर ₹1100 हो गई है। एक और महिला ने भी मोदी-नीतीश की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वे गरीबों का ध्यान रखते हैं और विकास करते हैं।

‘SIR जरुरी, अवैध बांग्लादेशी आकर बसे’

एक और महिला, अरुणा देवी ने तो राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव को ही चोर बताया दिया। महिला ने कहा कि ‘चोर वही है जो दूसरे को चोर कहता है।’ महिला ने मोदी-नीतीश सरकार की कई योजनाओं की तारीफ की, जैसे मुफ्त गैस, बिजली और पेंशन। उनका कहना है कि सरकार ने हर चीज में सुधार किया है। आगे भी हम उन्हीं को वोट देंगे।

वहीं, एक स्थानीय व्यक्ति ने वोटर सर्वेक्षण के बारे में अपनी राय रखी। उनका कहना था कि यह एक बहुत अच्छा कदम है क्योंकि इससे उन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हट जाएँगे जो अवैध रूप से आकर बस गए हैं। जब हमारे रिपोर्टर ने स्थानीय व्यक्ति से पूछा कि अवैध लोग कहा से आए है, तो उन्होंने कहा कि बगल में ही बांग्लादेश है, वहीं से ये लोग अवैध रुप से घुसे हैं।

स्थानीय व्यक्ति ने आरोप लगाया कि ऐसे लोग बिहार के मूल निवासियों के अधिकार छीन रहे हैं और हमसे दोगुना पैसा देकर यहाँ की जमीन खरीदकर रह रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय निवासी का कहना है कि 100 में से 30 प्रतिशत अवैध लोग बसे हुए है, जो हमारा रोजगार छीन रहे हैं। और ऐसे लोगों का नाम वोटर लिस्ट से जरूर हटना चाहिए।

राहुल गाँधी ‘चु@$या’… कॉन्ग्रेस काल में बहन-बेटियाँ नहीं थी सुरक्षित

वहीं, स्थानीय व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस काल के दौरान बहन-बेटियाँ घर से बाहर नहीं निकल पाती थी। लेकिन आज मोदी-नीतीश सरकार के राज में सड़कें, बिजली और कानून-व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है, जिससे महिलाएँ रात में भी सुरक्षित महसूस करती हैं।

हमारे रिपोर्टर ने जब और लोगों से बात की तो उसमें से एक व्यक्ति पहले वार्ड मेंबर था और उन्होंने राहुल गाँधी को ‘चु@$या’ बताय। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गाँधी अपनी यात्रा के लिए गरीबों के पेट पर लात मार रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शकील अहमद जैसे नेता सिर्फ मुस्लिमों का वोट चाहते हैं और वोटर लिस्ट में उनके नाम हिंदुओं से आगे कर देते हैं। स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ काला झंडा लहराएँगे।

इसके अलावा एक स्थानीय व्यक्ति ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उसका बाप चोर है, घोटाले में जेल जाकर आ चुका है और वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। स्थानीय व्यक्ति आगे कहता है कि ना तो नीतीश कुमार कभी जेल गया और ना ही उनका बेटा निशांत कुमार कभी जेल गया। मोदी जी हिंदू राष्ट्र के लिए काम कर रहे हैं और अमित शाह घुसपैठियों को बाहर निकालने का जो काम कर रहे हैं, वो बहुत बढ़िया है।

जमीनी हकीकत बताती है कि कदवा के ग्रामीणों में SIR सर्वे को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। वोटर लिस्ट से नाम कटने की बात को उन्होंने नकारा और सरकार की योजनाओं से लाभ मिलने की बात दोहराई। यहाँ के लोग ‘वोट चोरी’ के आरोपों को राजनीति मानते हैं और भरोसा मोदी-नीतीश की जोड़ी पर जताते हैं।

Source link