Site icon sudarshanvahini.com

रथ यात्रा से लौटी हिंदू नाबालिग का BNP नेताओं ने किया रेप, Video बनाकर धमकाया भी: बच्ची के जहर खाने पर खुला मामला, बांग्लादेश में 6 अरेस्ट


बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के छह गुंडों ने 27 जून, 2025 को एक नाबालिग हिन्दू जनजातीय लड़की के साथ रेप किया। यह घटना बांग्लादेश के चटगाँव डिवीजन के खगराछारी में हुई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता कक्षा आठ की छात्रा है। घटना वाले दिन वह रथ यात्रा मेले में गई थी और फिर एक रिश्तेदार के घर रुकी थी। आरोपित जबरन घर में घुस गए और पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया। आरोपितों की पहचान अरमान हुसैन, इमोन हुसैन, इनायत हुसैन, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद सोहेल इस्लाम और मोहम्मद मुनीर इस्लाम के रूप में हुई है।

आरोपितों ने रेप के दौरान उसका वीडियो भी बनाया और पीड़िता को चुप रहने के लिए धमकाया। चारो आरोपित BNP की छात्र शाखा, छात्र दल, युवा शाखा और जुबो दल के नेता हैं। डर और लोक-लाज के कारण नाबालिग हिंदू लड़की ने अपने साथ हुई घटना के बारे में परिवार वालों को नहीं बताया।

इसके चलते वह जल्द ही डिप्रेशन में आ गई। 12 जुलाई 2025 को उसने आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता ने खुद को जान से मारने के लिए जहर पी लिया। परिजनों ने उसे खगराछारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यहाँ अस्पताल में इलाज के बाद उसकी जान बचा ली गई।

मामले पर बात करते हुए अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर रिपोल बप्पी चकमा ने कहा, “छात्रा की हालत गंभीर है और वह मानसिक रूप से अवसादग्रस्त है। उसे आवश्यक उपचार दिया जा रहा है।” होश में आने पर पीड़िता ने अपने परिजनों को सच्चाई बताई।

16 जुलाई 2025 की रात को लड़की के पिता ने खगराछारी सदर थाने में BNP के छः नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। खगरछारी के एसपी आरोफिन ज्वेल ने बताया कि गुरुवार (17 जुलाई 2025) को पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित अरमान हुसैन, इमोन हुसैन, इनायत हुसैन और सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

BNP नेता फजोर अली ने भी किया था हिन्दू महिला से रेप

इससे पहले 26 जून 2025 को BNP के एक प्रमुख नेता फजोर अली ने एक हिंदू महिला के घर में जबरन घुसकर उसका रेप किया था। उसने अपनी साथियों संग मिलकर महिला का चाकू की नोंक पर रेप किया था। इतना ही नहीं उसने उसकी वीडियो भी बनाकर वायरल कर दी थी।

पीड़िता 21 साल की थी और उसके दो बच्चे भी हैं। उसका पति दुबई में रहकर नौकरी करता था । घटना के 15 दिन पहले ही वह मुरादनगर अपने पिता के घर रहने आई थी। तब से ही 38 वर्षीय फजोर अली उसके पीछे पड़ा था। बाद में उसने घर



Source link

Exit mobile version