गुजरात ATS ने अल कायदा इंडियन सब कॉन्टिनेन्ट (AQIS) के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह आतंकवादी देश के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किए गए हैं। यह चारों अल कायदा के लिए भर्ती चला रहे थे। इनकी पहचान मोहम्मद फरदीन रईस, सेफुल्लाह कुरैशी रफीक, मोहम्मद फैक रिजवान और जीशान अली के रूप में हुई है।
Gujarat ATS arrested four terrorists with links to AQIS (Al-Qaeda in the Indian subcontinent). A detailed process conference will be held: ATS DIG Sunil Joshi
(Pics: Gujarat ATS) pic.twitter.com/wm5jjYMvb1— ANI (@ANI) July 23, 2025
गुजरात ATS से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से दो आतंकी को गुजरात में अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है। वहीं, एक को दिल्ली और अन्य को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आतंकी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर लोगों को अल कायदा से जोड़ने का काम कर रहे थे।
यह सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी और आतंकवादी विचारधारा से संबंधित फोटो-वीडियो डालते थे। जाँच एजेंसी को आतंकियों के सोशल मीडिया हैंडल और चैट भी मिले हैं। इसकी जाँच साइबर सेल कर रही है। गुजरात ATS को यह भी पता लगा है कि आतंकवादी मैसेज ऑटो-डिलीट करने वाला एप्लीकेशन भी इस्तेमाल कर रहे थे।
आतंकवादियों के मोबाइल फोन में सीमापार बैठे आतंकी हैंडलर्स से संपर्क में होने के भी सबूत मिले हैं। ATS के मुताबिक, पकड़े गए सभी आतंकवादियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। ये लोग भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।
ATS DIG सुनील जोशी ने बताया कि फिलहाल मामले की गहराई से जाँच की जा रही है और बहुत जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी जाएगी। बता दें कि गुजरात से पकड़े गए चारों आतंकवादी के बाद अब जाँच एजेंसी इनके फंडिंग, नेटवर्क, ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों की जानकारी जुटाने में लग गई है। आने वाले दिनों में इससे जुड़ी और भी गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।
सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात में अल कायदा मॉड्यूल का किया था पर्दाफाश
इससे पहले भी साल 2023 में सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात में आतंकी संगठन अल कायदा के नेटवर्क खड़े किए जाने का खुलासा किया था। पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अहमदाबाद में सक्रिय इस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था।
इसमें 4 बांग्लादेशी मोहम्मद सोजिब मियाँ, मुन्ना खालिद अंसारी, अजरुल इस्लाम अंसारी और अब्दुल लतीफ गिरफ्तार हुए थे। ये सभी युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में जुटे थे।
वहीं, अगस्त 2024 में झारखंड से अल कायदा मॉड्यूल के मुखिया डॉक्टर इश्तियाक को राँची से गिरफ्तार किया गया था। इश्तियाक आतंकी ट्रेनिंग दे रहा था।