लखनऊ में एक महिला ने हसनगंज थाने में तहरीर देकर मोहम्मद नाजिल पर कई आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि नाजिल ने उसे हलाला के लिए मजबूर किया और उसकी तीन साल की बच्ची पर नशे की आदत डालने की कोशिश की।

पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात नाजिल से साल 2016 में हुई थी, जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई। एक दिन नाजिल ने उसे नशीला पदार्थ पिला कर फिर उसका रेप किया, उस वक्त वो नाबालिग थी।

इस दौरान आरोपित नाजिल ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसको ब्लैकमेल कर बार-बार उसका रेप करता और अलग से कमरा ले कर उसके साथ रहने लगा। इस दौरान जब पीड़िता ने उससे शादी के बारे में पूछा तो उसने इस्लाम कबूल करने को कहा।

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता ने वर्ष 2020 में नाजिल से निकाह कर लिया और धर्म परिवर्तन कर अपना नाम बदल लिया। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद उसकी जिंदगी नर्क बन गई। नाजिल उसे जबरन काम पर भेजता, नशे के लिए पैसे माँगता और इनकार करने पर बुरी तरह मारता-पीटता था।

आरोपित अपनी तीन साल की बच्ची को शराब और कोरेक्स पिला कर उसे नशे के सामान की आदत डाल रहा था। पीड़िता ने बताया कि उसने इस हरकत की वीडियो भी उसके पास मौजूद है। साथ ही बच्ची के साथ भी अश्लील हरकतें करता था।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में नाजिल ने उसके चरित्र पर सवाल उठाए और कहा कि अगर वह फिर से उसके साथ रहना चाहती है, तो पहले उसके भाई से हलाला करना होगा। यह माँग पीड़िता के लिए पूरी तरह असहनीय थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए हसनगंज थाने की पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। ACP महानगर नेहा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की जा रही है।



Source link

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery