ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (25 नवंबर 2025) को बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अगर उन पर या उनकी पार्टी के किसी कार्यकर्ता पर हमला हुआ, तो वे पूरा भारत हिला देंगी।

ममता बनर्जी का यह बयान राज्य में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर बढ़ते विवाद के बीच आया। ममता ने बीजेपी गढ़ माने जाने वाले मटुआ बहुल इलाके में रैली के दौरान यह धमकी दी, जहाँ उन्होंने SIR को एनआरसी की आड़ में साजिश करार दिया।

ममता ने कहा, “मैं आज हेलीकॉप्टर से जाना चाहती थी, लेकिन सुबह सूचना मिली कि यह उड़ान नहीं भरेगा। यह साजिश है। अच्छा हुआ मैं पैदल आ गई और लोगों से मिली।” उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जोड़ा, “आप मुझे छू भी नहीं पाएँगे। हम आपका खेल जानते हैं, लेकिन बंगाल कभी नहीं जीत पाएँगे।”

ममता ने दावा किया कि बीजेपी बिहार चुनाव में विपक्ष की रणनीति समझ नहीं सकी और अब SIR के बहाने घुसपैठ का प्रचार कर रही है। उन्होंने बीएसएफ को भी घेरा, “घुसपैठिए बंगाल में कैसे आए? इन्हें घुसने किसने दिया?”

इस बीच, चुनाव आयोग ने ममता को पत्र भेजकर SIR सहित कई मुद्दों पर स्पष्टीकरण माँगा है। आयोग ने टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को 28 नवंबर सुबह 11 बजे बैठक के लिए बुलाया, जहाँ पार्टी अपना पक्ष रखेगी। टीएमसी का आरोप है कि SIR राजनीतिक दबाव का हथियार है, जो चुनावी माहौल बिगाड़ रहा है। आयोग ने BLO की हालिया आत्महत्या पर भी सवाल उठाए, लेकिन प्रक्रिया जारी रखने का फैसला लिया।

ममता का मंत्री बोला- नाम कटने का मतलब आग से खिलवाड़

इस बीच ममता सरकार के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने आग से खेलने की धमकी दी है। सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा है कि अगर किसी के नाम की कटौती होगी, तो ये आग से खिलवाड़ होगा।

सिद्दीकुल्लाह ने वक्फ कानून के लागू होने के समय भी कोलकाता को ठप कर देने की धमकी दी थी।



Source link



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search

Categories

Tags

Gallery