sudarshanvahini.com

मस्जिद से ऐलान कर जुटाई गई भीड़, हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर पथराव-आगजनी: रिपोर्ट, पीड़ित बोले- नूहं में हिंदुओं पर हमले के बाद से बने हुए हैं हमारे दुश्मन


हिंसा दंगा हरियाणा

राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर हुई हिंसा के लिए मस्जिद से ऐलान कर भीड़ जुटाई गई थी। इस भीड़ ने आगजनी और पथराव किया। कच्चे मकानों पर काँच की बोतलें फेंकी गई। सड़क पर खड़ी एक बाइक और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, घटना में 10 लोग घायल हैं। दोनों प्रदेशों से लगी इस सीमा पर मंगलवार (12 अगस्त 2025) को हिंसा की गई। जब हिंदू युवक समय सैनी ने दो मुस्लिम युवक नस्सी और लुकमान को रास्ते से हटने को कहा। इससे गुस्साए नस्सी ने सैनी के सिर पर काँच की बोतल दे मारी। वे यहीं नहीं रुके, दोनों ने भीड़ जुटाकर दंगे करवाए।

इस मुस्लिम भीड़ ने डेढ़ घंटे तक छतों से पथराव किया और सड़कों पर घूमकर उत्पात मचाया। हालात काबू करने के लिए पुलिस की 2 कंपनियाँ तैनात की गई। इसके बाद भी दंगाइयों ने सड़क को जाम करके रखा। तब राजस्थान बॉर्डर की पुलिस टीम को भी बुलाया गया। इस हिंसा से आसपास के कई गाँवों में दहशत फैल गई।

वहीं, पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक मुंडाका गाँव के समय सिंह सैनी राजस्थान बॉर्डर पर टेंट की दुकान चलाते हैं। मंगलवार (12 अगस्त 2025) की शाम करीब 4.30 बजे वे अपने दादा की रस्म पगड़ी कार्यक्रम के लिए टेंट का सामान लेकर बाइक से जा रहे थे। तभी गाँव की सड़क पर एक कार रास्ता रोककर खड़ी थी।

समय सैनी ने बताया कि कार में नस्सी और लुकमान शराब पी रहे थे। सैनी ने दोनों को रास्ते से ट्रक हटाने के लिए कहा तो नस्सी भड़क गया और बोला कि सड़क तुम्हारे बाप की नहीं है। इसके बाद सैनी के सिर पर शराब की बोतल से हमला कर दिया, जिससे वह खून में लथपथ हो गया। सैनी ने मदद के लिए अपने भाई चुन्नी, गोपाल और बीर सिंह को बुलाया।

उधर, नस्सी ने राजस्थान के अलवर जिले के हाजीपुर गाँव से रमजान, मुहरखों, रुस्तम, शमशेर, हारून, सुब्बन, इस्माइल, अरशद, कालू, जुबेर, यूनुस, इस्लाम, जुहरूदीन, उम्मर, सकरुल्ला, साहुन, करीम, सफी, सुब्बा, याकूब और जुनैद को बुला लिया। सभी लाठी-डंडों से लैस होकर आए। इसके बाद मामूली कहासुनी ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया।

मुस्लिम भीड़ ने पूरे गाँव में आगजनी की। मकानों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। लाठी-डंडों से पीड़ित सैनी और उसके भाई को बुरी तरह पीटा गया। मौके पर पहुँची पुलिस भी दंगाइयों को काबू में नहीं कर पाई। वहीं, पीड़ित सैनी ने बताया कि दंगाइयों ने साल 2023 में नूहं में हुए दंगों की दुश्मनी निकालते हुए हमला किया है।

उल्लेखनीय है कि साल 2023 में 31 जुलाई 2023 को हरियाणा के नूहं में मुस्लिम भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की गई थी। उन्होंने हिंदुओं पर हमला कर दिया था। इस दौरान मंदिर को घेर कर किए गए हमले में 5 लोगों और दो होमगार्डों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 15 अन्य घायल हो गए थे।

पुलिस के सामने भी पथराव करती रही मुस्लिम भीड़

मंडाका गाँव में हुए दंगों को शांत करवाने के लिए आसपास की 5 थाने की पुलिस पहुँची। इसके बाद भी मुस्लिम भीड़ शांत नहीं हुई। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें पुलिस दंगाइयों के सामने बेबस खड़ी है। एक वीडियो में दंगाई पुलिसकर्मी के सामने पथराव करते नजर आए। वहीं, एक वीडियो में पुलिस को तेवर दिखाते हुए झड़प भी की।

घटना में नूहं SP राजेश कुमार ने बताया कि हिंसा में चुन्नीलाल, गोपाल, लेखराज, वीर सिंह, फूलचंद, हंसराज गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका फिरोजपुर झिरका के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, मुस्लिम भीड़ में शामिल खुर्शीद, फरहान और शाहबाज को भी हल्की चोटें आई हैं।

SP ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। कुछ शरारती तत्वों ने एक बाइक में आग लगा दी। 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल पर 2 DSP, 2 पुलिस कंपनियाँ और भारी पुलिस बल तैनात है।

Source link

Exit mobile version