प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जापान यात्रा की शुरुआत में शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को टोक्यो में भारत-जापान इकनॉमिक फोरम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जापान से अपने पुराने रिश्तों को याद किया और जापानी कंपनियों को भारत में निवेश करने न्योता दिया है।

Come, Make in India: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया सिर्फ भारत को देख ही नहीं रही है बल्कि भारत पर भरोसा भी कर रही है। पीएम मोदी ने वहाँ मौजूद बिजनेस लीडर्स से कहा, “मैं आपसे आग्रह करता हूँ- ‘Come, Make in India, Make for the world’ (आइए, भारत में बनाइए, विश्व के लिए बनाइए) और ‘सुजुकी’ और ‘डाइकिन’ की सफलता की कहानी आपकी भी सफलता की कहानी बन सकती है।” अमेरिका से चल रहे टैरिफ वॉर के बीच पीएम मोदी का जापानी कंपनियों को यह आमंत्रण अहम माना जा रहा है।

भारत उम्मीदों से भरा है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग तक हर क्षेत्र में भारत और जापान की साझेदारी विश्वास का प्रतीक बनी है। पीएम ने इस दौरान बताया कि जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है और पिछले 2 वर्षों में 13 बिलियन डॉलर का प्राइवेट इन्वेस्टमेंट हुआ है।

उन्होंने कहा, “JBIC कहता है कि भारत सबसे अधिक उम्मीदों से भरा गंतव्य है। JETRO बताता है कि 80% कंपनियाँ भारत में विस्तार करना चाहती हैं और 75% मुनाफे में हैं।”

वैश्विक ग्रोथ में भारत का 18% योगदान: PM

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता है। उन्होंने कहा, “आज भारत विश्व की सबसे तेज बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “वैश्विक ग्रोथ में भारत 18% योगदान दे रहा है। 2017 में हमने ‘वन नेशन-वन टैक्स’ की शुरुआत की थी। अब इसमें नए और बड़े रिफार्म लाने पर काम चल रहा है।” साथ ही, भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर भी बल दिया गया है और डिफेंस और स्पेस जैसे सेन्सिटिव क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि जापान एक ‘टेक पावरहाउस’ है और भारत एक ‘टैलेंट पावर हाउस’। उन्होंने कहा, “जापान की टेक्नोलॉजी और भारत का टैलेंट मिलकर इस सदी की ‘टेक क्रांति’ नेतृत्व कर सकते हैं।” वहीं, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने कहा कि भारतीय टैलेंट और जापानी तकनीक एक-दूसरे के लिए बने है।

PM ने याद किए जापान से अपने पुराने रिश्ते

पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी जापान के साथ अपने पुराने संबंधों को याद किया है। पीएम मोदी ने फोरम को संबोधित करते हुए कहा, “बहुत लोग हैं जिनसे मेरा व्यक्तिगत परिचय रहा है। जब मैं गुजरात में था, तब भी, और गुजरात से दिल्ली आया तो तब भी।”

उन्होंने आगे कहा, “आप में से कई लोगों से निकट परिचय मेरा रहा है। मुझे खुशी है की आज आप सब से मिलने का अवसर मिला है।” साथ ही उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री इशिबा का भी धन्यवाद दिया है।”

Source link



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *