व्यापार मोदी ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौता जल्द होने के आसार जताए हैं। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका, इंडोनेशिया की तर्ज पर भारत से जल्द ही व्यापार समझौता कर सकता है। ट्रंप का एक मकसद भारत के बाजार में अमेरिकी पहुँच को बढ़ाना भी है।

बहरीन के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ ओवल ऑफिस में बुधवार (16 जुलाई 2025) को हुई एक बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, “अमेरिका भारत के साथ जल्द ही ट्रेड डील कर सकता है।” उन्होंने कुछ नए ट्रेड एग्रीमेंट्स की घोषणा करने की बात कही है।

व्यापार समझौते पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील इंडोनेशिया के साथ हुए करार के जैसा ही होगा। मंगलवार (15 जुलाई 2025) को अमेरिका ने इंडोनेशिया के साथ नए व्यापार समझौते की घोषणा की थी। इसके तहत इंडोनेशिया के सामानों पर अमेरिका में 19% टैरिफ लगेगा। इसके बदले मअमेरिकी वस्तुएँ इंडोनेशिया के बाजारों में अप्रतिबंधित और बिना टैरिफ के उपलब्ध होंगी। 

टर्ंप ने कहा, “हम बातचीत कर रहे हैं। सबसे अच्छा ट्रेड जो हम कर सकते हैं वो ये कि हमें एक पत्र भेजकर ये लिखना है कि आप 20, 25,30,35 फीसद का भुगतान करेंगे।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडोनेशिया ने अमेरिका से 50 बोइंग जेट, 15 अरब डॉलर (15000 करोड़ रुपए) की ऊर्जा खरीद, 4.5 अरब डॉलर के कृषि उत्पाद खरीदने का करार किया है। इसी की तर्ज पर ट्रंप ने कहा, “भारत इंडोनेशिया की तरह ही काम कर रहा है। ट्रेड डील के साथ ही हमें भारत के बाजार में एंट्री मिलेगी। यहाँ अब तक हमारी पहुँच नहीं थी। अब हमें वहाँ टैरिफ के जरिए प्रवेश मिल रहा है।”

भारत के साथ ट्रेड डील के बीच में ट्रंप ने ‘शायद’ भी जोड़ा। उन्होंने कहा, “कल भी एक समझौता हुआ है। एक और समझौता होने वाला है.. शायद भारत के साथ।” ट्रंप ने आगे कहा कि हमने 100 अरब डॉलर (10 हजार करोड़) का निवेश किया है। अब तक ऑटोमोबाइल, स्टील समेत कुछ क्षेत्रों में हमने टैरिफ अब तक नहीं लगाए हैं।

गौरतलब है कि भारत से वाणिज्य मंत्रालय का एक दल अमेरिका के साथ टैरिफ और ट्रेड डील पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए अमेरिका में है। इस बातचीत का एक उद्देश्य वाहन और कृषि संबंधी क्षेत्रों में व्यापार को लेकर आने वाली अड़चनों को समय पर दूर करना है।

अमेरिका भारत के डेयरी समेत कई बाजारों में अपनी पहुँच बनाने को लालायित है। हालाँकि अब तक भारत ने अमेरिका को उन क्षेत्रों में प्रवेश नहीं दिया है।



Source link

Search

Categories

Tags

Gallery