एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का सम्मान किया गया। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर आतंकी संगठन टीआरएफ तक का जिक्र है।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देश की सेना का सम्मान है और इसे देश के सामने लाना बेहद जरूरी है। विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस की माँग करके विपक्ष खुद पछता रहा होगा। उनकी बहुत फजीहत हुई। उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा विपक्ष रोज कराए और हमें जवाब देने का मौका दे।

बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रस्ताव भी पास किया गया। इसमें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदन प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रस्ताव में कहा गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ में अदम्य साहस दिखाने वाले सेना के जांबाजों को सलाम करता है। उनका साहस देश की सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (4 अगस्त 2025) के ऑबजर्वेशन में कह दिया है अब हम क्या कहें। सुप्रीम कोर्ट ने जितनी बड़ी फटकार लगाई है ये बहुत बड़ी बात है। ये तो पत्थर पैर पर मारना ही नहीं बल्कि आ बैल मुझे मार वाली हालत है।

भारत की कूटनीतिक जीत की हुई चर्चा

बैठक में पारित प्रस्ताव में अमेरिका ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया। ब्रिक्स देशों ने साझा बयान में पहलगाम हमले की निंदा की। पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद फैलाने का क्वाड देशों ने विरोध किया। ये भारत की कूटनीतिक जीत को दर्शाता है।

तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़ कर लें हिस्सा- पीएम

पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे खेल दिवस और तिरंगा यात्रा जैसे देशव्यापी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और संसदीय क्षेत्र के लोगों को इसमें शामिल होने के लिए उत्साहित करें। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी के बाद सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री के पद पर अमित शाह बने हुए हैं। ये तो अभी शुरुआत है।

एनडीए संसदीय दल की बैठक में संसद भवन का ऑडिटोरियम ‘हर हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ के जयकारे से गूँज उठा। बैठक के दौरान महिला सांसदों को अग्रिम पंक्ति में बैठाया गया था। नए सांसदों से पीएम मोदी का परिचय भी कराया गया। कठिन परिस्थिति में पीएम मोदी के असाधारण नेतृत्व की सराहना की गई। प्रस्ताव में कहा गया कि पीएम मोदी के दूरदर्शी और दृढ़ नेतृत्व ने देश को दिशा दी और देशवासियों के दिल में एकता, अखंडता और गर्व की भावना जगाई।



Source link

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery