प्रयागराज धर्मांतरण

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दलित बच्ची का अपहरण किया गया। उसको केरल ले जाकर धर्मांतरण करवाया गया। इसके बाद उसे आतंकी बनाने का प्रयास हुआ। यह सब काम दलित बच्ची की ‘सहेली’ दरकशा बानो ने किया। इसमें उसका साथ दिया मोहम्मद कैफ और ताज ने। अब पता चला कि यह गैंग प्रयागराज से लेकर दिल्ली और केरल तक फैला हुआ है। इसके मददगार सब कहीं हैं। यह भी आशंका जताई गई है कि यह तीनों कहीं किसी मॉड्यूल का हिस्सा हैं।

संगठित गिरोह कर रहा काम

प्रयागराज से 15 वर्ष की दलित बच्ची के अपहरण और उसके केरल में धर्मांतरण के मामले में पुलिस को कई तथ्य पता चले हैं। पुलिस ने बताया है कि बच्ची का ब्रेनवॉश करने वाली दरकशा बानो एक संगठित गिरोह का हिस्सा है। यह भी सामने आया है कि उसके निशाने पर दलित-गरीब बच्चियाँ होती हैं।

दरकशा उनका धर्मांतरण करवाती है। इसके लिए वह ब्रेनवॉश और लालच का इस्तेमाल करती है। दरकशा ने प्रयागराज में जिस बच्ची को निशाना बनाया, वह भी ऐसे ही एक परिवार का हिस्सा थी। पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और उसके पिता का भी निधन हो चुका है।

पीड़िता की माँ चूड़ी बेचने और खाना बनाने का काम करती है। ऐसे में दरकशा ने उसे निशाने पर लिया। यह भी सामने आया है कि दरकशा पहले इस बच्ची की ‘सहेली’ बनी और फिर उसके मन में हिन्दू धर्म के प्रति जहर भरना चालू किया।

प्रयागराज के ACP अजयपाल शर्मा ने इस मामले में बताया है कि दरकशा के गैंग के लोग दिल्ली और केरल में भी हैं। इनकी गिरफ्तारी और जाँच के लिए प्रयास हो रहे हैं। तीन टीमें इस मामले में लगाई गई हैं। उन्होंने कहा है कि दरकशा समेत एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन कई और नाम भी सामने आए हैं।

प्रयागराज में आतंकी मॉड्यूल?

दरकशा के धर्मांतरण करवाने और केरल ले जाने की इस प्लानिंग के चलते यह शक हो रहा है कि वह किसी आतंकी मॉड्यूल का भी हिस्सा हो सकती है। उसके स्लीपर सेल की तरह जाँच करने का शक भी गहरा रहा है। दरकशा ने इस बच्ची को कैसे टार्गेट किया, उसके किससे संबंध हैं, इसके लिए पुलिस टीमें फॉरेंसिक जाँच में भी जुटी हैं।

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दरकशा का मोबाइल जब्त किया गया है और उसके व्हाट्सएप की भी जाँच हो रही है। वह किससे बात करती थी, इस पर भी जानकारी निकाली जा रही है। मोबाइल डाटा सामने आने पर यह भी पता लग सकता है कि उसने और कितनी बच्चियों को निशाना बनाया है।

ताज को गिरफ्तार करने केरल गई पुलिस

प्रयागराज पुलिस अब तक इस मामले में मोहम्मद कैफ और दरकशा को पकड़ चुकी है लेकिन मोहम्मद ताज उसकी गिरफ्त से बाहर है। मोहम्मद ताज को दरकशा का देवर बताया गया है। वह प्रयागराज का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में केरल में मौजूद है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस की एक टीम केरल गई है। मोहम्मद ताज का नाम इस मामले में दर्ज FIR में भी है। दरकशा ने केरल में जा कर भी ताज भी का ही नाम लिया था।

भंडाफोड़ पर धमका रहा गैंग

इस गैंग के 2 सदस्य पकड़े जाने के बाद पीड़िता की माँ को एक धमकी भरा कॉल भी आया है। इस शख्स की पहचान सामने नहीं आई है लेकिन उसने फोन पर पीड़िता की माँ को जातिसूचक गालियाँ भी दी। इसके चलते पीड़िता का परिवार डरा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के रूप में इस शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसके अलावा FIR में SC/ST एक्ट के तहत धाराएँ भी जोड़ी हैं। इस शख्स की पहचान स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला प्रयागराज के फूलपुर थाने से जुड़ा हुआ है। यहाँ लिलहट गाँव में एक दलित विधवा महिला और उसकी बेटी रहती है। बेटी की आयु मात्र 15 वर्ष है। उसके पड़ोस में ही दरकशा नाम की मुस्लिम लड़की रहती है। दरकशा बानो कथित तौर पर इस हिन्दू बच्ची की सहेली है।

दरकशा हिन्दू बच्ची के साथ रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दरकशा हिन्दू बच्ची को इस्लाम के बारे में ब्रेनवॉश किया करती थी। वह हिन्दू धर्म के प्रति जहर भी भरती थी। 8 मई, 2025 को दरकशा बानो रात 10 बजे हिन्दू बच्ची को एक शादी से लेकर फूलपुर की एक मस्जिद के पास गई।

दरकशा बानो का मददगार मोहम्मद कैफ यहाँ बाइक लेकर खड़ा था। दरकशा ने हिन्दू बच्ची को इस दौरान पाने जाल में फँसा लिया था। कैफ ने इन दोनों को प्रयागराज जंक्शन छोड़ा। रास्ते में कैफ ने हिन्दू बच्ची से छेड़छाड़ भी की। दरकशा प्रयागराज से बाद हिन्दू बच्ची को प्रयागराज से लेकर दिल्ली चली गई।

दरकशा की मंजिल लेकिन दिल्ली नहीं थी। यहाँ से वह हिन्दू बच्ची को लकर केरल के त्रिशूर चली गई। यहाँ हिन्दू बच्ची के साथ प्रताड़नाओं का दौर चालू हो गया। उसका धर्मांतरण करवाया गया। उसे आतंकी ट्रेनिंग की बात भी हुई। बच्ची किसी तरह बच के पुलिस के पास पहुँची, जहाँ से प्रयागराज सूचना परिवार के पास पहुँची। बच्ची वापस इसके बाद आ सकी।

हिन्दू पीड़िता बोली- दाढ़ी वाले जिहाद की बात करते थे

हिन्दू बच्ची ने बरामद होने के बाद बताया कि त्रिशूर में उसे एक ऐसे घर में ले जाया गया था जहाँ और भी कई नाबालिग लड़कियाँ मौजूद थीं। हिन्दू बच्ची ने यह भी बताया कि इसी घर में कई ‘बड़ी दाढ़ी वाले’ मौजूद थे। इन लोगों ने बच्ची पर इस्लाम में धर्मांतरण करने का दबाव बनाया।

बच्ची के अनुसार, ‘बड़ी दाढ़ी वालों’ ने उसको जिहादी ट्रेनिंग देने की बातें भी की। इस दौरान दरकशा वहाँ से गायब हो गई। डरी सहमी बच्ची किसी तरह यहाँ से भाग निकली। यहाँ वाल रेलवे स्टेशन पहुँची जहाँ पुलिस ने उससे जानकारी ली। इसके बाद बच्ची का प्रयागराज लौटना संभव हो पाया।

Source link

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery