झांसी की पूजा जाटव

उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने 29 वर्षीय पूजा जाटव को गिरफ्तार किया है। उसपर अपनी सास सुशीला देवी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इस मामले में पूजा जाटव, उसकी बहन और बहन के प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा है।

सास की हत्या जमीन विवाद को लेकर हुई लेकिन इसे डकैती जैसा दिखाने की कोशिश की गई। इस मामले में जैसे-जैसे पुलिस की जाँच आगे बढ़ी, कई राज सामने आने लगे। हत्या, साजिश, विश्वासघात और अवैध संबंधों की जानकारी मिली।

पूजा ने अपने पति के परिवार में अवैध संबंध बनाए थे। अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर सास सुशीला देवी को जहर दिया और गला घोंटकर मार डाला, ताकि परिवार की संपत्ति और कीमती सामान हड़प सके।

24 जून 2025 को झांसी के टहरौली इलाके में रहने वाली 60 वर्षीय सुशीला देवी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। सुशीला की मौत के बाद से बहू पूजा जाटव गायब थी। घटना को देखकर ऐसा लग रहा था कि घर में डकैती हुई हो।

अंतिम संस्कार के बाद जब पूजा घर नहीं आई तो संदेह पैदा हुआ। पुलिस ने उसकी गैरमौजूदगी, कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया। काफी देर तक पूछताछ के बाद आखिरकार उसने हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार कर ली।

जमीन हड़पने के लिए सास की हत्या की साजिश रची

पूजा जाटव ग्वालियर की रहने वाली है। वह वहाँ स्थायी रूप से बसने और झांसी में अपने ससुराल वालों की अठारह बीघा पारिवारिक जमीन बेचने का मन बना चुकी थी। इस वक्त वो जमीन उसके दिवंगत पति कल्याण के नाम पर थी। सास सुशीला देवी लगातार संपत्ति बेचने का विरोध कर रही थी। पूजा को उसके ससुर और देवर संतोष संपत्ति में हिस्सा देने के लिए तैयार थे। इसको लेकर सुशीला देवी और पूजा जाटव के बीच झगड़ा भी हुआ था। सास के कड़ा विरोध को देखते हुए उसने सास को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची।

आरोपित पूजा जाटव ने अपनी बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा को ग्वालियर से बुलाया। कामिनी और अनिल 24 जून की शाम को 125 किलोमीटर दूर झांसी पहुँचे। घर में जब कोई दूसरा नहीं था तो सुशीला देवी को जहर का इंजेक्शन दे दिया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। ये दोनों 8 लाख के गहने भी चुराकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना इस तरह दिखाने की कोशिश की गई ताकि लगे कि डकैतों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन पूजा के विरोधाभाषी बयान, मोबाइल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज ने शक पैदा किया। पुलिस की कड़ाई के सामने वह टूट गई और खुद कई चौकानेवाले खुलासे किए।

ग्वालियर में शादी के बाद पहले पति से तलाक लिया

पूजा ने बताया कि उसकी शादी पहले ग्वालियर में ही हुई थी। कथित तौर पर एक झगड़े के दौरान पूजा को उसके पति ने गोली मार दी और मामला अदालत पहुँच गया। कानूनी कार्यवाही के दौरान पूजा की मुलाकात कल्याण से हुई। जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियाँ बढ़ गईं क्योंकि कल्याण को पूजा से सहानुभूति हो गई और आखिरकार उन्होंने शादी कर ली।

शादी के छह साल बाद कल्याण की कथित तौर पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पूजा ने बिना समय गँवाए पति कल्याण के बड़े भाई यानी जेठ संतोष के साथ अवैध संबंध बना लिए। वह शादीशुदा था, फिर भी पूजा संतोष के घर चली गई और संतोष के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी। संतोष की पत्नी ने संतोष और पूजा के अवैध रिश्ते का पूरजोर विरोध किया। इसको लेकर घर में झगड़े होते रहते थे। पूजा ने फिर दावा किया कि वह कल्याण की विधवा है इसलिए संपत्ति में उसे हिस्सा मिले।

बताया जा रहा है कि पूजा की अपने ससुर के साथ भी अवैध संबंध थे। इसका सास सुशीला देवी लगातार विरोध कर रही थी। इसलिए जब संपत्ति की बात आई तो ससुर और जेठ हिस्सा देने के लिए राजी हो गए लेकिन सास अड़ गई। इसके बाद उसने सास को मारने की योजना बनाई। उसने बहन और उसके प्रेमी की योजना में मदद ली।

पुलिस ने पूरे खुलासे के बाद पूजा और कामिनी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अनिल वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। पूजा जाटव का जीवन विश्वासघात और लालच की ऐसी कहानी कहता है जिसने दो शादियाँ की, कई अवैध संबंध बनाए और संपत्ति हड़पने के लिए हत्या की साजिश रची।

Source link

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery