पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के मंदिरबाज़ार इलाके में शुक्रवार (11 जुलाई 2025) को धार्मिक भावना भड़काने वाली एक फेसबुक पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया। आरोपित युवक मधु मुल्ला ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसमें भगवान शिव का अपमान किया गया था।
तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया और पुलिस को मामले में कार्रवाई करनी पड़ी। ‘पागलिर पागल’ नाम से फेसबुक पेज चलाने वाले मधु मुल्ला ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक बच्चा भगवान शिव पर पेशाब करता दिखाई दे रहा था।
साथ ही तस्वीर में बेहद आपत्तिजनक कैप्शन लिखा गया था। यह पोस्ट मंदिरबाजार निवासी और मशरूफ मुल्ला के बेटे मधु मुल्ला द्वारा की गई है। घटना के सामने आने के बाद भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर इस मामले को उठाते हुए ममता सरकार पर आरोप लगाया कि वह हिंदू विरोधी गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं करती।

उन्होंने पश्चिम बंगाल के DGP को पत्र लिखकर आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की माँग की और चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर वह खुद मंदिरबाजार जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित की प्रोफाइल लॉक कर दी और पोस्ट हटवा दिया।
It has come to our notice that a religiously offensive image has been shared on social media, apparently by a resident of Mandirbazar PS. We have got the concerned profile locked and the post deleted. A specific case has already been registered and the offender will be legally…
— West Bengal Police (@WBPolice) July 11, 2025
पुलिस का कहना है कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और जाँच जारी है। हालाँकि अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी आपत्तिजनक तस्वीरों को शेयर न करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखें। इससे पहले भी राज्य में मंदिरों में तोड़फोड़ या धार्मिक भावनाएँ भड़काने के मामलों को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं।