लव जिहाद का आरोपित कॉन्ग्रेस पार्षद अनवर कादरी

इंदौर में लव जिहाद फंडिंग मामले के मुख्य आरोपित कॉन्ग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने 75 दिन की फरारी के बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 3 सितंबर 2025 तक रिमांड पर लिया है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। नेपाल भागने, इंटरनेशनल सिम इस्तेमाल करने, दूसरी बीवी और बेटी की मदद से छिपने जैसे कई हथकंडे अपनाए गए। अब पुलिस उसकी फंडिंग नेटवर्क, संपत्ति और रिश्तेदारों की भूमिका की भी जाँच कर रही है।

फरारी और गिरफ्तारी की कहानी

एफआईआर दर्ज होने के बाद अनवर कादरी पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। वह इंदौर से भोपाल और फिर दक्षिण भारत होते हुए नेपाल के काठमांडू पहुँचा। वहाँ वह एक होटल में रुका था, जिसका बिल उसकी बेटी आयशा ने दिल्ली से चुकाया। आयशा लगातार अपने अब्बू की मदद कर रही थी।

आयशा ने सुप्रीम कोर्ट में अनवर कादरी की अग्रिम जमानत के लिए भी कोशिश की थी, लेकिन आयशा की गिरफ्तारी के बाद यह प्रक्रिया रुक गई। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि अनवर कादरी की दूसरी बीवी फरहाना भी नेपाल में उसके साथ थी। वह इंदौर की गतिविधियों की जानकारी उसे देती थी।

पैसों की तंगी और नेपाल से वापसी

पुलिस के मुताबिक, फरारी के दौरान अनवर कादरी को पैसों की दिक्कत होने लगी थी। उसने अपनी दूसरी बीवी फरहाना के सोने के कंगन बेचकर गुजारा किया। वह नेपाल में खुद को एक व्यापारी बताता था और इंटरनेट कॉल के जरिए परिवार और दोस्तों से संपर्क में रहता था, ताकि पुलिस उसकी लोकेशन का पता न लगा सके।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के सख्त बयानों के बाद अनवर कादरी को अपनी संपत्ति जब्त होने या एनकाउंटर का डर सता रहा था। इसी डर से उसने इंदौर लौटकर कोर्ट में सरेंडर करने का फैसला किया। सरेंडर से ठीक एक दिन पहले पुलिस उसकी संपत्ति जब्त करने वाली थी।

कानूनी मामले और आरोप

अनवर कादरी पर कई गंभीर आरोप हैं। वह हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के लिए फँसाने वाले मुस्लिम युवकों को पैसे देता था। गिरफ्तार किए गए आरोपित साहिल खान और अल्ताफ खान ने पूछताछ में बताया था कि अनवर कादरी ने उन्हें लव जिहाद के लिए ₹3 लाख दिए थे।

वह लड़कियों से दोस्ती करने के लिए ‘अर्जुन’ और ‘राज’ जैसे नाम भी इस्तेमाल करता था। अनवर कादरी के खिलाफ इंदौर के अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जानलेवा हमला, डकैती और अवैध हथियार रखना जैसे आरोप शामिल हैं। इंदौर कलेक्टर ने उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई का आदेश भी दिया था।

मामला क्या है?

यह मामला जून 2025 में सामने आया, जब दो पीड़ित लड़कियों ने साहिल खान और अल्ताफ खान के खिलाफ लव जिहाद और धर्मांतरण का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अनवर कादरी का नाम लिया और बताया कि वह हिंदू लड़कियों को फँसाने के लिए मुस्लिम युवकों को ₹1 लाख देता था और निकाह कराने पर ₹2 लाख देता था।

इस खुलासे के बाद से ही कादरी फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर ₹40 हजार का इनाम भी रखा था और उसकी बेटी आयशा को भी गिरफ्तार किया था। अब कादरी के पकड़े जाने से इस मामले की और भी परतें खुल सकती हैं।

Source link

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery