छांगुर पीर का नया गैंग आया सामने, रेप, धर्मांतरण का आरोप

धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर के नेटवर्क का जाल अब और भी गहरा होता जा रहा है। उनके पुराने मामलों के साथ ही, अब नए और चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। यह नेटवर्क सिर्फ जबरन धर्मांतरण ही नहीं, बल्कि शोषण, ब्लैकमेलिंग और यहाँ तक कि गायब करने जैसे गंभीर अपराधों में भी शामिल है। हाल ही में, फरीदाबाद में एक नाबालिग लड़की के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है, जबकि बलरामपुर में एक परिवार पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप है। वहीं, बरेली में पुलिस ने एक ऐसे ही नए गिरोह को पकड़ा है, जो पूरे देश में धर्मांतरण करा रहा था और जिसका सरगना एक मदरसा संचालक है।

फरीदाबाद में नाबालिग लड़की से रेप

फरीदाबाद में एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह छांगुर पीर गैंग के प्रेम जाल में फँस गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में पीड़ित लड़की ने बताया कि उसकी पहचान एक कॉलोनी में रहने वाली नेहा से हुई, जिसने उसे अपने भाई आमिर हुसैन से मिलवाया था। ये लोग उसे दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह पर ले गए थे, जहाँ उसकी मुलाकात सीधे छांगुर पीर से हुई।

छांगुर पीर ने लड़की को धर्म बदलने और निकाह करने के लिए कहा। बाद में, आमिर अपनी भाभी सबीना के घर पर ले गया, जहाँ उसके साथ जबरदस्ती गलत काम करने लगा, इसका वीडियो उसकी बहन नेहा ने रिकॉर्ड किया और फिर दोनों मिलकर नाबालिग को ब्लैकमेल करने लगे। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आमिर ने कई बार रेप किया।

पीड़िता ने बताया कि दिल्ली वाले घर में जब कोई नहीं होता, तब आमिर का अब्बू अबरार घर में घुसकर छेड़छाड़ करता है और प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही आमिर और नेहा को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने आमिर के 56 साल के अब्बू अबरार को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जिस पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है।

बलरामपुर: पति गायब, जमीन पर कब्जा

‘छांगुर पीर’ के नेटवर्क का एक और डरावना चेहरा बलरामपुर में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, शीला देवी नाम की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति राजेंद्र कुमार को 2013 से गायब कर दिया गया है। महिला का आरोप है कि छांगुर गैंग के लोग उनके पति पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहे थे। जब परिवार ने मना किया तो दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया।

शीला देवी का कहना है कि आरोपित लगातार उन्हें धमका रहे हैं कि अगर वे धर्म नहीं बदलेंगी तो उनकी जमीन नहीं छोड़ी जाएगी। इस मामले में विशेष जाँच बल (STF) ने संज्ञान लिया है और जाँच शुरू कर दी है।

बरेली में पकड़ा गया नया धर्मांतरण गैंग

छांगुर गैंग की सक्रियता को देखते हुए बरेली पुलिस भी सतर्क हो गई थी, जिसकी वजह से एक और धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस गिरोह का सरगना अब्दुल मजीद है, जो एक मदरसा चलाता है। पुलिस ने उसके साथ सलमान, आरिफ और फहीम को भी गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों का ब्रेनवाश कर उनका धर्मांतरण कराता था। उन्होंने बरेली में एक पूरे परिवार को निशाना बनाया। बृजपाल नाम के एक व्यक्ति का ब्रेनवाश करके उसकी शादी एक मुस्लिम लड़की से कराई गई, फिर उसकी बहन का निकाह कराया गया और अंत में मजबूर होकर उनकी माँ ने भी धर्म बदल लिया।

पुलिस को शक है कि इस गिरोह को विदेश से फंडिंग मिल रही थी। सरगना अब्दुल मजीद के खाते में पिछले आठ महीनों में लगभग ₹13 लाख के 2,000 से ज्यादा लेनदेन हुए हैं। साथ ही, उसके सदस्यों के पास भी कई बैंक खाते पाए गए हैं, जिनकी जाँच जारी है।

छांगुर पीर का अबतक का काला-चिट्ठा

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर यूपी बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने वाला गिरोह सरगना है, जो गरीबों, दलितों और महिलाओं को प्रेमजाल, लालच व धमकी के जरिए इस्लाम कबूल करवाता था। छांगुर पीर ने 40+ बैंक खातों के जरिए विदेशों से ₹100 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग पाई है। सिंधी परिवार समेत कई हिंदुओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें गैंग में शामिल किया और सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर संपत्ति बनाई। मामले में लखनऊ से उसकी और नीतू रोहरा उर्फ नसरीन की गिरफ्तारी हुई, कोठी पर बुलडोजर चला, पुणे में संपत्ति जब्त हुई। मामले में लगातार ATS, ED, STF जाँच कर रही हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे राष्ट्रविरोधी कार्रवाई बताकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Source link



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *