शाहजहाँपुर नावेद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में हिंदू युवती से दुष्कर्म करने वाले नावेद उर्फ कासिब पठान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नावेद के फोन से अश्लील तस्वीरें और वीडियो मिली हैं। नावेद ने अब तक 18 हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फँसाया है। इसमें नावेद का भाई कैफ भी शामिल था।

पुलिस ने बताया कि नावेद के फोन में अलग-अलग लड़कियों के साथ फोटो मिली हैं। इसके अलावा 4 विभिन्न नामों से इंस्टाग्राम आईडी भी मिली हैं, इनमें लगभग 1900 फोटो पोस्ट किए गए हैं।

दरअसल, शनिवार (12 जुलाई 2025) को एक हिंदू युवती ने चौक कोतवाली थाने में नावेद उर्फ कासिब पठान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवती ने बताया कि 2 साल पहले ‘शिव वर्मा’ नाम से नावेद ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की। फिर शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म किया।

नावेद और उसका भाई कैफ हिंदू लड़कियों को बनाते निशाना

नावेद और उसका भाई हिंदू लड़कियों को निशाना बनाकर फँसाते है। फिर दुष्कर्म कर वीडियो भी बनाते है। उसी वीडियो से ब्लैकमेल कर धर्मांतरण का दबाव बनाते हैं। नावेद ने भी इसे कबूल कर लिया है। इस रैकेट का सरगना आकिल है।

वहीं, शाहजहाँपुर में पीड़िता ने भी शिकायत में बताया कि नावेद के साथ-साथ उसका भाई कैफ ने भी पीड़िता से दुष्कर्म किया। साथ ही गर्भवती होने पर नावेद, उसके भाई कैफ, अब्बा आलम, अम्मी उजमा और बहन समन ने गर्भपात के लिए मजबूर किया। पीड़िता ने विरोध किया तो नावेद ने पेट पर लात मारकर गर्भपात करा दिया।

माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बाँधकर युवती से मिलता

शिकायत करने वाली युवती ने बताया कि नावेद माथे पर तिलक लगाकर और हाथ में कलावा बाँधकर उससे मिलता था। शुरू में वह खुद को हिंदू बताता था। हिंदू देवी-देवताओं की कसम भी खाता था। इंस्टाग्राम पर शिव वर्मा नाम से आईडी बनाई थी। वहीं युवती से दोस्ती की थी। इसके अलावा अन्य हिंदू युवतियों को भी फँसाया था।

युवती ने बताया कि 11 जुलाई 2025 को नावेद को फोन देखा तो असलियत सामने आई। उसका असली नाम नावेद उर्फ कासिब पठान है। वह पहले सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला तारीन बहादुरगंज में रहता था। युवती ने नावेद के फोन में अश्लील वीडियो भी देखे।

इस बारे में जब पीड़िता ने उससे पूछा तो नावेद ने कहा कि हिंदू लड़कियों से संबंध बनाना हमारे लिए सवाब का काम है। नावेद ने युवती को खूब पीटा और जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा।

नावेद और उसका भाई हिंदू युवतियों को निशाना बनाते थे। सोशल मीडिया पर फर्जी हिंदू नाम से अकाउंट बनाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फँसाते थे। इसमें आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों भाई बलरामपुर में सामने आया छांगुर के धर्मांतरण गैंग से मिले हो सकते हैं। नावेद अब तक 18 हिंदू युवतियों को फँसा चुका है।

Source link

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery