डोनाल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों के लिए टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है। इनमें सबसे अधिक म्यांमार और लाओस पर 40% टैरिफ लगाई गई है। इसके अलावा जापान, कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान और मलेशिया आदि देशों पर भी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने ग्लोबल टैरिफ बढ़ाने के लिए 01 अगस्त 2025 का अल्टिमेटम भी दे दिया है।

सोमवार (07 जुलाई 2025) को डोनाल्ड ट्रंप ने इन सभी देशों को ट्रेड लेटर भेजा। इसकी जानकारी ट्रंप के एक्स हैंडल ट्रुथ सोशल पर भी दी गई। व्हाइट हाउस से जारी इस लेटर में डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने को व्यापारिक संबंधों की मजबूती और प्रतिबद्धता करार दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले जापान और साउथ कोरिया पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया। इन दोनों देशों पर अब 25 % शुल्क लगेगा। सबसे ज्यादा टैरिफ म्यांमार और लाओस पर लगाई गई है। अमेरिका के साथ व्यापार करने के लिए इनको 40 % टैरिफ देनी होगी।

उधर, थाईलैंड और कंबोडिया पर 36% टैरिफ, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35% टैरिफ, इंडोनेशिया पर 32% टैरिफ लगाई है। इसके साथ साउथ अफ्रीका और बोस्निया एंड हर्जेगोविना पर 30%टैरिफ का ऐलान किया है। अंत में मलेशिया, कजाकिस्तान और ट्यूनीशिया को सबसे कम 25% टैरिफ देना होगा।

टैरिफ की जवाबी कार्रवाई को लेकर दी चेतावनी

हर देश को भेजे गए पत्र में डोनाल्ड ट्रंप ने जवाबी कार्रवाई को लेकर भी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा, “अगर किसी भी कारण से आप अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला करते हैं, तो आप उन्हें जितना बढ़ाएँगे, वह हमारे लगाए गए टैरिफ में जोड़ दिया जाएगा।”

ट्रंप ने आगे कहा, “कई सालों से चली आ रही टैरिफ और गैर-टैरिफ नीतियों और व्यापार बाधाओं को ठीक करने के लिए यह जरूरी था। इसकी वजह से ही अमेरिका को व्यापार में घाटा हुआ है। यह घाटा हमारी अर्थव्यवस्था और वास्तव में हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है।”

भारत के साथ बेहतर व्यापार समझौता बेहद करीब

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों के साथ टैरिफ बढ़ाने के ऐलान में भारत का नाम शामिल नहीं किया है। वहीं, भारत के साथ बेहतर व्यापार समझौते को बढ़ावा देने की बात कही है। ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर कहा, “हमने यूनाइटेड किंगडम के साथ डील की है, हमने चीन के साथ भी डील की है और अब हम भारत के साथ डील करने के बेहद करीब हैं।”

ट्रंप ने यह भी कहा, “हमने जिन देशों को टैरिफ लेटर भेजा है। उनके साथ भी मुलाकात की है और हमें नहीं लगता कि हम डील कर पाएँगे, इसीलिए उन्हें एक पत्र भेजा गया है। यही नहीं हम अन्य देशों को पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा।”

ट्रंप ने 2 अप्रैल को किया था टैरिफ का ऐलान

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को दुनिया के अधिकतर देशों पर जवाबी टैरिफ लगाया था। इसमें भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया था। हालाँकि, बाद में इसे 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था ताकि सभी देश अमेरिका के साथ नए सिरे से समझौता कर सकें। ट्रंप ने 09 जुलाई 2025 आखिरी तारीख तय की थी, लेकिन अब नए टैरिफ ऐलान में इसे बढ़ाकर 01 अगस्त 2025 कर दिया है।



Source link