पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर विपक्ष द्वारा अफवाहें फैलाने का काम जारी है। इसी क्रम में मीडिया भी पीछे नहीं है। हाल में इंडिया टीवी समेत कुछ चैनल्स पर दावा किया गया कि धनखड़ के इस्तीफे के बाद उनका आधिकारिक आवास सील कर दिया गया है और उन्हें कहा गया है कि उन्हें वो स्थान फौरन खाली करना होगा। अब इस खबर की सच्चाई क्या है, इसका फैक्टचेक PIB ने किया है।

पीआईबी ने अपने ट्वीट में बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति के आवास खाली करने को लेकर हो रहे दावे एकदम फर्जी हैं। जगदीप धनखड़ को अभी तक ऐसा करने के लिए बिलकुल नहीं कहा गया है। ट्वीट में ये भी कहा गया है कि- भ्रामक जानकारियों के चक्कर में न पड़ें। हमेशा ऐसी खबर को शेयर करने से पहले आधिकारिक स्रोतों की जाँच करें।

आवास खाली करने को लेकर फैलाया जा रहा झूठ

देख सकते हैं कि जिस खबर-पोस्ट का फैक्टचेक पीआईबी द्वारा किया गया है उसमें एक इंडिया टीवी का स्क्रीनशॉट है और दूसरा एक एक्स यूजर आयमान खोखर का ट्वीट है। दोनों में साफ लिखा है कि पूर्व वीपी को उनके इस्तीफे के बाद उनका आवास छोड़ने को कहा गया है।

फर्जी खबर और पोस्ट का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पोस्ट में तो साजिश दिखाने के लिए लिखा गया- हो ही नहीं सकता वीपी ने अपने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया हो।

इसी तरह कुछ अन्य लिबरल यूजर भी हैं जो इस फर्जी खबर को साझा करते हुए मोदी-शाह पर निशाना साध रहे हैं। लिबरल गैंग उन्हें सोशल मीडिया पर ‘जानवर’ तक कह रहा है। कहा जा रहा है- ‘इन लोगों ने जगदीप धनखड़ को क्या फेयरवेल दिया है।’

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे पोस्ट
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे पोस्ट

गौरतलब है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों से अपने पद छोड़ने का ऐलान किया था। उनके इस्तीफे की खबर आने के बाद से वो लोग इस फैसले में राजनीति खोजने लगे थे जो कुछ समय पहले तक पूर्व वीपी के चलने तक का मजाक बनाते थे। उन्हें जगदीप धनखड़ के पद की चिंता होने लगी थी जिन्होंने 2022 में उनके उपराष्ट्रपति बनने का विरोध किया था, जो उनपर भाजपा प्रवक्ता होने का आरोप लगाया था व संसद के बाहर उनकी मिमिक्री करने उनका उपहास उड़ाते थे।



Source link