अंबाला धर्मांतरण

हरियाणा के अंबाला छावनी के हिम्मतपुरा की एक चर्च में बच्चों का धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। बजरंग दल का आरोप है कि यहाँ समर कैंप के नाम पर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था।  

अंबाला छावनी वार्ड 7 के हिम्मतपुरा स्थित एक चर्च में बजरंग दल ने शनिवार (28 जून 2025) को जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि चर्च में समर कैंप का आयोजन किया गया है, लेकिन यहाँ बच्चों को गलत शिक्षा दी जाती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि चर्च में समर कैंप की गतिविधियों के नाम पर बच्चों को क्रिश्चियन बनाने के लिए उन्हें इससे जुड़ी बातें बताकर लुभाने की कोशिश की जाती है। मौके पर पहुँची पुलिस ने चर्च में आए बच्चों से बात कि तो उन्होंने कहा कि वे समर कैंप के लिए आए थे, लेकिन उन्हें यहाँ यीशु मसीह के बारे में जानकारियाँ दी जाती थी।

वहीं चर्च के पास्टर ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए बजरंग दल पर ही निराधार हंगामे का इल्जाम लगा दिया। पास्टर ने कहा, “हम हर साल समर कैंप जैसी गतिविधियाँ कराते हैं। उनका कहना है कि बजरंग दल ने जबरदस्ती चर्च में घुसकर हंगामा शुरू कर दिया, जबकि धर्म परिवर्तन की बात सच नही है।”

बजरंग दल के जिला प्रधान देवी लाल का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि चर्च में बच्चों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। इसे रोकने के लिए जब वे चर्च में पहुँचे तो दूसरे पक्ष ने बात को नकारने की कोशिश की और बहस करने लगे।

पुलिस करीब तीन घंटे तक दोनों पक्षों को शांत कराने में लगी रही। चर्च में ही नही दोनों पक्षों के बीच पड़ाव थाने में भी जमकर बहस हुई। मामले में पड़ाव थाना प्रभारी धर्मवीर का कहना है कि उन्हें चर्च में बच्चों का धर्मामतरण कराने की सूचना मिली थी। दोनों पक्ष की शिकायत के आधार पर जाँच की जा रही है।



Source link

Search

Categories

Tags

Gallery