बिहार बंद प्रदर्शन

विपक्षी INDI गठबंधन ने बुधवार (09 जुलाई 2025) को वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बिहार बंद का ऐलान किया है। इसका असर सुबह से ही दिखने लग गया। बिहार के कई जिलों में कार्यकर्ता चक्का जाम कर रहे हैं। कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन को रोककर सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए।

पटना के मनेर में INDI गठबंधन कार्यकर्ताओं ने NH 30 को जाम कर आगजनी की। उधर, महात्मा गांधी सेतु पर कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके बाद सेतु को बंद कर दिया है।

उधर, कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी भी दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो गए है। यहाँ राष्ट्रीय लोकदल पार्टी (राजद) नेता तेजस्वी यादव के साथ वोटर लिस्ट का विरोध करेंगे। पटना में इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च करेंगे।

बिहार में रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन

बिहार बंद के तहत राजद कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद में कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को रोकने की कोशिश की। यहाँ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर प्रदर्शन किया। आरा में जगदीशपुर से राजद के पूर्व विधायक के भाई दिनेश ने कार्यकर्ताओं संग बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोककर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इसके अलावा दरभंगा में जयनगर से पटना जाने वाली नमो भारत ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया। राजद सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता ट्रेन के आगे खड़े हो गए और सरकार के विरोध में नारे लगाए।

तेजस्वी यादव ने की लोगों से अपील

बिहार बंद के ऐलान के बाद बुधवार (09 जुलाई 2025) को तेजस्वी यादव ने लोगों से लोकतंत्र को बचाने तक की अपील कर दी। उन्होंने बीजेपी की साजिश बताते हुए बिहार के लोगों से बिहार बंद और चक्काजाम में शामिल होने की बात कही। उन्होंने इस संबंध में एक्स हैंडल पर ट्वीट किया।

तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार बंद और चक्काजाम में शामिल होइए और लोकतंत्र को बचाइए! गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की चुनाव आयोग और बीजेपी की साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे! आज नहीं जागे तो कल वोट का अधिकार भी छिन जाएगा..!!”

तेजस्वी यादव ने ‘बिहार बंद’ का किया था ऐलान

राजद नेता तेजस्वी यादव ने 08 जुलाई 2025 को ‘संपूर्ण बिहार बंद’ का ऐलान किया था। इस संबंध में तेजस्वी यादव ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट किया था। उन्होंने बिहार बंद का ऐलान INDI गठबंधन के आह्वान पर किया था।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा, 09 जुलाई 2025 को INDI गठबंधन के आह्वान पर- संपूर्ण बिहार बंद! तेजस्वी यादव और राहुल गाँधी के नेतृत्व में हम लड़ेंगे।” उन्होंने यह भी कहा, जब गरीब की आवाज को वोटर लिस्ट से मिटाया जाए, तो सड़कों पर उतरना मजबूरी नहीं, जिम्मेदारी बन जाती है।”‘

क्यों कर रहे ‘बिहार बंद’ और चक्काजाम ?

INDI गठबंधन ने बिहार बंद और चक्काजाम का ऐलान किया। दरअसल, गठबंधन में शामिल पार्टियाँ वोटर लिस्ट रिवीजन पर तत्काल रोक लगाने की माँग कर रहा है। गठबंधन चाहता है कि वोटर लिस्ट रिवीजन बिहार विधानसभा चुनाव के बाद किया जाए।

उन्होंने कहा कि जिन 11 दस्तावेजों की माँग की जा रही है, वह गरीबों के पास नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि इससे करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से कट सकते हैं।

वैध मतदाता का नाम नहीं कटेगा

चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि वोटर लिस्ट रिवीजन का काम आर्टिकल-326 और लोक प्रतिनिधित्व कानून के दायरे में ही किया जा रहा है। इससे किसी वैध मतदाता का नाम नहीं कटेगा। बल्कि विदेशी घुसपैठियों सहित वोटर लिस्ट में गलत तरीके से नाम जुड़वाने वाले ही केवल बाहर होंगे।



Source link

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery