कर्नाटक के मांड्या में रविवार (7 सितंबर 2025) को गणपति विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ है। इस दौरान हिंसक झड़प और शोभायात्रा पर पथराव भी हुआ, जिसमें कम-से-कम 8 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। वहीं, कर्नाटक के ही शिवमोग्गा में विसर्जन के दौरान दो मुस्लिम युवकों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा पर थूके जाने का मामला सामने आया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मांड्या में गणपति के विसर्जन के लिए निकाली जा रही शोभायात्रा पर जब एक मस्जिद के पास पहुँची तो उस पर मस्जिद से पथराव कर दिया गया। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल लोग भी भड़क गए और दोनों समुदायों के बीच हालात तनावपूर्ण हो गए। दोनों तरफ से पथराव हुआ और इसमें 8 लोग घायल हो गए।
गणपति विसर्जन करने के लिए जा रहे लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर भी हमला किए जाने का आरोप लगाया है। झड़प के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं, पुलिस ने हिंसा और पथराव मामले में कार्रवाई करते हुए 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, विवाद के बाद पूरे इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है।
पिछले साल भी मांड्या में हुआ था बवाल
मांड्या जिले में गणपति विसर्जन के दौरान साम्प्रदायिक झड़पें कोई नई बात नहीं हैं। वर्ष 2024 में नागमंगला में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें जमकर पथराव और हिंसा देखने को मिली थी। इस दौरान कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
हालात बिगड़ने पर पुलिस को धारा 144 लागू करनी पड़ी और अतिरिक्त बल की तैनाती करनी पड़ी। तब 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले भी गणपति विसर्जन के अवसर पर इसी तरह की झड़पें हो चुकी थीं, जो इस क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की लगातार मौजूदगी को दर्शाती हैं।
शिवमोग्गा में गणेश प्रतिमा पर थूका
इसके अलावा, शिवमोग्गा जिले के सागर नगर में जय भुवनेश्वरी युवा संघ द्वारा निकाले गए गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक घटना ने पूरे इलाके में तनाव फैला दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब जुलूस जन्नत नगर की ओर बढ़ रहा थ तभी दूसरी समुदाय के दो बच्चों ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर कथित रूप से थूक दिया।
इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा और आक्रोश फैल गया। जुलूस में शामिल भक्तों ने प्रशासन से घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।