Site icon sudarshanvahini.com

कमरा तैयार रखना, बिस्तर पर बिछाना साफ चादर… कोलकाता गैंगरेप से पहले मनोजीत ने सिक्योरिटी गार्ड को दिए थे निर्देश, सवाल पूछने पर धमकाया: गिरफ्तारी के बाद खुलासा, क्राइम सीन भी पूरा री-किएट


कोलकाता गैंगरेप सुरक्षागार्ड

कोलकाता गैंगरेप केस में छानबीन के दौरान गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड ने घटना वाले दिन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया है कि रेप से पहले मुख्य आरोपित मनोजीत ने उसे कमरे में पर्याप्त मात्रा में पानी और साफ चादर रखने को कहा था। सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी कहना है कि गार्ड रुम में अक्सर शराब पार्टियाँ होती थी, इसलिए उसे इस बात का शक नहीं हुआ कि मनोजीत इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने की सोच रहा है।

पिनाकी बनर्जी ने दावा किया है कि आरोपित जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी ने उससे कहा था कि वह मेन गेट को बंद कर दे और गार्ड रुम की चाबियाँ उन लोगों को देकर कहीं और जा कर ड्यूटी करे। बनर्जी ने कहा कि उसने मनोजीत को यह भी बताया कि कॉलेज आज खत्म हो रहा है, तो उसने उसे धमकी दी और हद में रहने को कहा।

उसने कहा, “तुम्हें क्या लगता है कि तुम मेरे बिना यहाँ जिंदा रह सकते हो?” उसने पुलिस को बताया कि उसने आरोपित जैब को एक इनहेलर लाते हुए भी देखा था। उसने उससे इस बारे में पूछा तो जैब ने कथित तौर पर कहा कि किसी को इसकी जरूरत थी।

इससे पहले पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि घबराहट के कारण उसे साँस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए आरोपितों ने उसे इन्हेलर दिया था और फिर उसके साथ बलात्कार किया गया। सुरक्षागार्ड पिनाकी बनर्जी को शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को अलीपुर अदालत में पेश करने के बाद 8 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

गैंगरेप के सात दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार (4 जुलाई) को लॉ कॉलेज में चारों आरोपितों और पीड़िता की मौजूदगी में क्राइम सीन को री-क्रिएट किया। इस दौरान पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और घटनास्थल की 3डी मैपिंग की गई। इससे पहले सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के आस-पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

पुलिस का कहना है कि जाँच में सामने आए निष्कर्षों और पीड़िता द्वारा की गई शिकायतों को मिलाकर आगे की जाँच की जाएगी। साथ ही अन्य सबूतों से भी मामले की पुष्टि की जाएगी। वहीं गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी पुलिस ने गवाह बना लिया है।

Source link

Exit mobile version