अब्दुल रऊफ ने 13 साल की लड़की का रेप किया जबकि आदिल खान ने 15 साल की लड़की का रेप किया और भाग कर पाकिस्तान आ गए। अब इन दोनों बलात्कारियों को वापस लेने के बदले में पाकिस्तान सरकार दो राजनीतिक विरोधियों को वापस लाना चाहती है। इसके लिए पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री नकवी ने ब्रिटेन के राजदूत को बुलाकर बात की है।
पाकिस्तान की अभी ब्रिटेन के साथ कोई बाइलेटरल एक्सट्रैडिशन ट्रीटी नहीं है, जिसका मतलब है कि किसी भी वापसी के लिए शायद एक बार बातचीत या कोर्ट की मंजूरी की ज़रूरत होगी। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसकी लंदन में आरोपों के पॉलिटिकल नेचर को देखते हुए ह्यूमन-राइट्स स्क्रूटनी का सामना करना पड़ सकता है।
पाकिस्तान ने हाल ही में ब्रिटेन सरकार से दो राजनीतिक आलोचकों शहजाद अकबर और यूट्यूबर अदील राजा को पकड़ कर पाकिस्तान वापस भेजने की माँग की थी। दौरान कहा था कि इसके बदले में पाकिस्तान ब्रिटेन से निकाले गए पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग अपराधियों को वापस लेने पर विचार कर सकता है। यह प्रस्ताव पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नक़वी ने गुरुवार (4 दिसंबर 2025) को ब्रिटिश हाई कमिश्नर जेन मैरियट से मुलाकात के दौरान कही।
पाकिस्तान का आरोप है कि दोनों व्यक्ति विदेश में बैठकर ‘देश-विरोधी’ प्रचार कर रहे हैं, जबकि दोनों ने आरोपों को राजनीतिक बताया है। शहजाद अकबर, जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान का सलाहकार रह चुके हैं, जबकि अदील राजा ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व सैनिक और राजनीतिक विशेषज्ञ हैं।
पाकिस्तान और ब्रिटेन की बैठक को आधिकारिक तौर पर सुरक्षा सहयोग और गलत जानकारी को रोकने के लिए बताया गया, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार इसका मकसद UK में दोषी ठहराए गए पाकिस्तानी मूल के ग्रूमिंग गैंग अपराधियों को वापस लेने के बदले में पाकिस्तानी सरकार के दोनों आलोचकों को वापस करने के लिए यूके को मनाना था। इन अपराधियों की ब्रिटिश नागरिकता पहले ही रद्द की जा चुकी है, लेकिन पाकिस्तान लंबे समय से उन्हें अपना नागरिक मानने से इनकार करता रहा है। इसके लिए पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी ने ब्रिटिश राजदूत को बात करने के लिए बुलाया था।
मीटिंग के बाद आधिकारिक बयान में नकवी ने कहा- “दोनों व्यक्तियों को पाकिस्तान में होना चाहिए और उन्हें जल्द सौंपा जाए।” उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने प्रत्यर्पण के लिए पर्याप्त सबूत दिए हैं और विदेश में रहकर देश को बदनाम करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इसी बीच, UK में हालिया राष्ट्रीय ऑडिट में सामने आया कि रोदरहैम के 64% चाइल्ड सेक्स अब्यूज मामलों में सिर्फ 4% पाकिस्तान मूल के लोगों की भूमिका थी, जिसके बाद UK सरकार इन आरोपितों को देश से बाहर भेजने के प्रयास तेज कर चुकी है। इन अपराधियों की ब्रिटिश नागरिकता पहले ही रद्द की जा चुकी है, लेकिन पाकिस्तान लंबे समय से उन्हें अपने नागरिक मानने से इनकार करता रहा है।
नकवी ने कहा- “दोनों व्यक्तियों को पाकिस्तान में होना चाहिए और उन्हें जल्द सौंपा जाए।” उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने प्रत्यर्पण के लिए पर्याप्त सबूत दिए हैं और विदेश में रहकर देश को बदनाम करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
UK में हालिया राष्ट्रीय ऑडिट में सामने आया कि रोदरहैम के 64% चाइल्ड सेक्स अब्यूज मामलों में 4% पाकिस्तान मूल के लोग हैं। इनलोगों को UK सरकार देश से बाहर भेजने की कोशिश कर रही है।
कौन हैं आदिल राजा ?
आदिल राजा एक पूर्व पाकिस्तानी सेना अधिकारी हैं। उसकी जानकारी उसके लिंक्डइन प्रोफाइल पर है, जिसके अनुसार वह Ex-Servicemen Society के पूर्व प्रवक्ता रह चुके हैं। सेना से अलग होने के बाद उसने करंट अफेयर्स, अंतरराष्ट्रीय संबंधों और पाकिस्तान की राजनीति पर राय रखने वाले कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और वेबसाइट शुरू किए। आदिल राजा एक पर्सनल ब्लॉग भी लिखते हैं, जिसमें वो पाकिस्तान की राजनीति, सेना के फैसलों और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर खुलकर टिप्पणी करता हैं। आदिल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक माने जाते हैं।
शहजाद अकबर कौन हैं?
बैरिस्टर मिर्जा शहजाद अकबर पाकिस्तान के जाने-माने वकील और पूर्व सरकारी अधिकारी हैं। उन्होंने लंदन से कानून की पढ़ाई की है और पाकिस्तान के NAB (National Accountability Bureau) में डिप्टी प्रॉसिक्यूटर के रूप में काम किया। इमरान खान की सरकार के दौरान साल 2020 में वह मंत्री और प्रधानमंत्री के सलाहकार भी रहे हैं। वो भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की निगरानी भी करते थे। हालाँकि, पिछले साल NAB ने उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया, जिसके बाद वह विवादों में आ गए। पाकिस्तान के न्यायिक और राजनीतिक मामलों में उसका प्रभाव अब भी चर्चा में रहता है।













