Site icon sudarshanvahini.com

अब योगी सरकार देगी टीचर्स का मेडिकल खर्च, UP में शिक्षक-अनुदेशक-रसोइया को मिलेगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा: CM ने कहा- 9 लाख परिवारों को पहुँचेगा लाभ


सीएम योगी शिक्षक

उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्त पोषित विद्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को दी उपलब्ध होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षकों की सेवा को देखते हुए सरकार ने उनके स्वास्थ्य को लेकर यह फैसला लिया है।

सीएम योगी ने शिक्षक दिवस पर शुक्रवार (05 सितंबर 2025) को लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में यह तोहफा शिक्षकों को दिया। इस दौरान 81 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस योजना का लाभ सभी शिक्षक, शिक्षक मित्र, अनुदेशक और रसोइया को मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी ने बताया कि इस सुविधा से प्रदेश के 9 लाख परिवार को सीधे तौर पर लाभ पहुँचेगा। इस घोषणा को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग सभी औपचारिकताएँ तुरंत पूरी करेंगे और तय समय के भीतर इस सुविधा का विस्तार करेंगे।

शिक्षा मित्र और अनुदेशकों का बढ़ेगा मानदेय

सीएम योगी ने यह भी बताया कि आने वाले समय में शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने को लेकर भी काम होगा, इसके लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। सीएम ने कहा कि समिति की रिपोर्ट जल्द आने वाली है, जिसके बाद उनका मानदेय बढ़ा दिया जाएगा।



Source link

Exit mobile version