Site icon sudarshanvahini.com

‘अपने लिए जहर निगल लेता हूँ, किसी का अपमान नहीं सहा जाता’: भूपेन हजारिका के अनादर को लेकर कॉन्ग्रेस पर बरसे PM मोदी, असम को दी ₹18530 करोड़ की सौगात


पीएम मोदी और भूपेन हजारिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (14 सितंबर 2025) को असम में 18,530 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इनमें मेडिकल से लेकर ऊर्जा क्षेत्र की कई परियोजनाएँ शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने दरांग में एक जनसभा को भी संबोधित किया और कॉन्ग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

कॉन्ग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिए जाने पर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष के बयान का जिक्र कर कॉन्ग्रेस को खूब खरी-खरी सुनाई। पीएम मोदी ने कहा, “जिस दिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत और असम के गौरव भूपेन दा हजारिका जी को भारत रत्न से सम्मानित किया, उसी दिन कॉन्ग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने बयान दिया था कि मोदी ‘नाचने-गाने वालों को’ भारत रत्न दे रहा है।”

उन्होंने कहा, “1962 में चीन के साथ जो युद्ध हुआ था, उसके बाद पंडित नेहरू ने जो कहा था, नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के वे घाव आज भी भरे नहीं हैं और उस घाव पर कॉन्ग्रेस की वर्तमान पीढ़ी भी नमक छिड़कने का काम कर रही है।”

मैं सारा जहर निगल लेता हूँ: PM

पीएम मोदी ने कहा, “आम तौर पर मुझे कितनी भी गालियाँ दें, मैं तो भगवान शिव का भक्त हूँ, सारा जहर निगल लेता हूँ लेकिन जब बेशर्मी के साथ किसी और का अपमान होता है, तब मुझसे रहा नहीं जाता।”

उन्होंने कहा, “मैं जानता हूँ, कॉन्ग्रेस का पूरा इकोसिस्टम आज मुझ पर टूट पड़ेगा कि मोदी फिर से रोना रोने लगा। मेरे लिए तो जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान है, और मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज नहीं निकलेगी तो और कहाँ निकलेगी।” पीएम ने कहा, “यही मेरे मालिक हैं, यही मेरे पूजनीय हैं, यही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं और कोई मेरा रिमोट कंट्रोल नहीं है।”

पीएम मोदी ने कहा, “21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं। अब 21वीं सदी का ये अगला हिस्सा ईस्ट का है, नॉर्थ ईस्ट का है।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मिला माँ कामाख्या का आशीर्वाद: PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरी असम की पहली यात्रा थी। माँ कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ी सफलता रही।” उन्होंने कहा, “आज माँ कामाख्या की इस धरती पर आकर मुझे एक अलग ही पवित्र अनुभूति हो रही है और ये भी सोने पे सुहागा है कि आज इस क्षेत्र में जन्माष्टमी भी मनाई जा रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “लाल किले से मैंने कहा था, मुझे चक्रधारी मोहन याद आए। मुझे श्री कृष्ण याद आए, और मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में एक सुदर्शन चक्र का विचार लोगों के सामने रखा है।”

पाकिस्तान के साथ खड़ी होती है कॉन्ग्रेस: PM

पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस पर पाकिस्तान के साथ खड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा, “जब कॉन्ग्रेस सत्ता में थी, तब पूरा देश आतंक से लहूलुहान होता था और कांग्रेस चुपचाप खड़ी रहती थी।”

उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस के लोग हमारी सेना की बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं। पाकिस्तान का झूठ कॉन्ग्रेस का एजेंडा बन जाता है। इसलिए आपको कॉन्ग्रेस के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए।”

पीएम मोदी ने किन परियोजनाओं की दी सौगात?

पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल परियोजना का शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने गोलाघाट के नुमालीगढ़ में नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया है।

Source link

Exit mobile version