उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हिंदू शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनकी 5 साल की बेटी को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह आरोप पप्पन पीर पर लगा है। पुलिस ने पप्पन पीर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
पीड़िता द्वारा एक पीर पर धर्मांतरण के आरोप लगाकर थाना कोतवाली पर दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किये जाने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर @budaunpolice श्री रजनीश कुमार उपाध्याय द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/5aTHF9duU8
— Budaun Police (@budaunpolice) July 1, 2025
पूरा परिवार धर्मांतरण के चंगुल में
जानकारी के अनुसार, हिंदू शिक्षिका ने बताया, “पप्पन पीर ने मेरे पति, ससुर और सास का पहले ही धर्मांतरण करवा दिया है। अब वह मुझ पर भी इस्लाम कबूल करने का दवाब बना रहा है।” हिंदू शिक्षिका ने आगे बताया कि वे आए दिन धमकी देते रहते हैं, या तो इस्लाम कबूल करो वरना पति को तलाक दे दो।
हिंदू शिक्षिका ने बताया कि पप्पन पीर ने अतीक अहमद और अरशद के नाम से धमकी दी गई है। इसके अलावा जेल से भेजे गए पन्नों के स्क्रीनशॉट भी दिखाए गए।
अतीक अहमद का रिश्तेदार हूँ- पप्पन पीर
हिंदू शिक्षिका ने आगे बताया कि पप्पन पीर कई सालों से ससुराल आता-जाता रहता था। पप्पन पीर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बरगलाता रहता है और कहता था कि इस्लाम में केवल एक ही भगवान है। पप्पन पीर ने यह भी कहा कि वे अतीक अहमद के साले सद्दाम का रिश्तेदार है।
हिंदू शिक्षिका ने बताया, “मेरे पति पप्पन पीर को बहुत मानते हैं और पिछले 1.5 साल से मिले नहीं है। जब मैं पति को ढूँढ़ते हुए पप्पन पीर के घर गई तो उन्हें वहाँ नमाज पढ़ते हुए देखा। पप्पन पीर ने मेरी बेटी को ‘अल्लाह-अल्लाह’ कहना भी सीखा दिया है।
Pappan Pir, alias Tariq Hussain, linked to the Atiq-Ashraf gang, pressured a Hindu teacher to convert to Islam, threatening her and her daughter in Badaun, UP.
He allegedly converted her in-laws and husband. Pappan boasts of gang ties, relentlessly intimidating her.
Police are… pic.twitter.com/AaaflH1ZJK— Treeni (@TheTreeni) July 2, 2025
पुलिस कार्रवाई और आरोप
हिंदू शिक्षिका के पति ने 8 अप्रैल 2024 को मौलवी के कहने पर तलाक के लिए अर्जी दी और उनकी सास ने भी 3 अप्रैल 2025 को घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया।
हिंदू शिक्षिका ने बताया कि पप्पन पीर के दबाव के कारण पुलिस ने शुरू में कोई कार्रवाई नहीं की। अब जाकर 30 जून 2025 को सर्किल ऑफिसर सिटी से मदद माँगी।
सरकार के आदेश के बाद 1 जुलाई 2025 की शाम को सिटी कोतवाली पुलिस ने पप्पन पीर के खिलाफ FIR दर्ज की और मामले की जाँच कर रही है।