रियो डि जेनेरियो से BRICS सम्मेलन में शिरकत करने के बाद मंगलवार (8 जुलाई 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुँचे। यहाँ पर उनके स्वागत में शिव तांडव स्त्रोतम और भारतीय शास्त्रीय नृत्यों से किया गया। उनके स्वागत में स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे का प्रदर्शन भी किया।
अपने इस दौरे में पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डि सिल्वा के साथ कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। इसके तहत ऊर्जा, व्यापार, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी समेत कई मुद्दे शामिल होंगे।
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi witnesses a spiritual performance as he arrives at a hotel in Brasilia.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/mwLgn9xmM9— ANI (@ANI) July 7, 2025
पीएम मोदी 2 से 10 जुलाई 2025 तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। इसके तहत वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा कर ब्राजील पहुँच चुके हैं। इसके बाद पीएम मोदी नामीबिया जाएँगे।
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi witnesses a cultural performance as he arrives at a hotel in Brasilia.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/uauDTIXBwI— ANI (@ANI) July 7, 2025
पीएम मोदी ने सोमवार (7 जुलाई 2025) को ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन में जलवायु सम्मेलन, पर्यावरण और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बात की थी। इसके तहत उन्होंने कहा था कि कोरोना माहामारी से हमने सबक लिया है कि बीमारी पासपोर्ट की मोहताज नहीं होती। हमें पृथ्वी को स्वस्थ रखने के लिए मिलकर कोशिश करनी होगी।
BRICS सम्मेलन में विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने लगातार बढ़ते टैरिफ और नियमों के उल्लंघन पर चर्चा की। इसके बाद BRICS से जुड़ने की इच्छा रखने वाले देशों पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है। 2025 की शुरुआत में भी ट्रंप ने कहा था कि अगर BRICS देश डॉलर को कमजोर करने के प्रयास करते हैं तो अमेरिका की ओर से 100% टैरिफ लगाया जाएगा।
BRICS में पीएम मोदी ने किन मुद्दों पर की चर्चा
पीएम मोदी ने BRICS शिखर सम्मेलन में कई अहम बातों पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिहाज से BRICS रिसर्च सेंटर का प्रस्ताव देशों के सामने रखा ताकि सभी देश इस दिशा में बेहतर काम कर सकें।
इसके अलावा उन्होंने BRICS देशों की विविधता और सोच पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि BRICS देशों का एक दूसरे पर भरोसा करना ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। संसाधनों के दुरुपयोग पर उन्होंने कहा कि किसी भी देश को ये अधिकार नहीं है कि वो किसी भी संसाधन का उपयोग सिर्फ हथियार के तौर पर अपने फायदे के लिए उपयोग करें। इससे उनका सीधा इशारा चीन के रेयर अर्थ मेटल्स के ऊपर था।
इसके अलावा डिजिटल जानकारियों पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें एक ऐसी प्रणाली स्थापित करनी चाहिए जिससे डिजिटली उपलब्ध जानकारियों की पुष्टि भी आसान हो और उनका दुरुपयोग भी न हो पाए। इसके तहत उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भारत में एक बड़े सम्मेलन के आयोजित होने की की घोषणा भी की।
शांति के साथ आतंकवाद पर सख्ती की उठी माँग
जम्मू-कश्मीर का पहलगाम में हुए आतंकी हमलों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद को मानवता के खिलाफ और दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने के लिए हरसमभव प्रयास किए जाने चाहिए। आतंकवाद के पीड़ितों और समर्थकों को एक समान व्यवहार नहीं मिलना चाहिए। राजनीतिक या व्यक्तिगत फायदे के लिए आतंकवाद को मौन समर्थन देना स्वीकार योग्य नहीं है।
छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ब्रासीलिया यात्रा है। अपने दौरे के आखिरी चरण में पीएम मोदी 9 जुलाई 2025 को नामीबिया जाएँगे। वहाँ पीएम मोदी नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।