छांगुर बाबा बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन का नेटवर्क चला रहे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया गया। कोठी को अवैध तरीके से बनाया गया था। इसी कोठी में छांगुर बाबा अपने गैंग के साथ रहता था और यहीं से धर्मांतरण के काला कारनामे करता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोठी की जमीन नीतू नवीन रोहरा के नाम पर थी। इस कोठी में छांगुर बाबा, नवीन रोहरा और नीतू रोहरा के साथ रहता था।

छांगुर बाबा के धर्मांतरण गिरोह की जाँच करते हुए पुलिस को इस कोठी का पता लगा। मधुपुर गाँव स्थित आलीशान कोठी को सरकारी जमीन पर बनाया गया था। जिसके बाद अब बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान SDM, CO समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंगलवार (08 जुलाई 2025) सुबह 9 बजे प्रशासन और पुलिस की टीम कोठी पर पहुँची। यहाँ करीब 10 बजे दो बुलडोजर चलाए गए। इसके बाद भी मकान का गेट नहीं खुला। पुलिस ने गेट काटने के लिए गैस कटर मंगवाया। फिर गेट का लॉक काटकर टीम और बुलडोजर घर के भीतर घुसे।

छांगुर के परिवार ने जताया विरोध

बुलडोजर एक्शन से एक दिन पहले सोमवार (07 जुलाई 2025) को पुलिस ने कोठी के बाहर गेट पर बेदखली का नोटिस चस्पा किया था। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि बेदखली के नोटिस के बाद मधुपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वहीं, प्रशासन की कार्रवाई के बाद छांगुर की आलीशान कोठी में रह रहे लोगों ने आक्रोश जताया। छांगुर की बहू साबिरा पहली बार बाहर निकली और खूब बवाल मचाया। साबिरा ने आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई से बच्चे डरे हुए हैं। CO राघवेंद्र सिंह ने आरोपों को खारिज किया हैं।

CM योगी ने छांगुर बाबा के खिलाफ दिया सख्त एक्शन का आश्वासन

बलरामपुर से धर्मांतरण नेटवर्क चला रहा जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम ने कहा कि जमालुद्दीन की गतिविधियाँ ‘राष्ट्र विरोधी’ हैं। सीएम ने मामले में अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया है।

सीएम ने लिखा, “हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि आरोपित जमालुद्दीन की गतिविधियाँ समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।”

योगी आदित्यनाथ ने तीखे अंदाज में आगे कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपित और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियाँ जब्त की जाएँगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”

पुणे में छांगुर बाबा की करोड़ों की प्रॉपर्टी

STF ने खुलासा किया है कि छांगुर बाबा ने पुणे में करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई थी। यह प्रॉपर्टी लोनावला में 16 करोड़ रुपए में खरीदी गई थी। ये प्रॉपर्टी छांगुर बाबा के सहयोगी मोहम्मद अहमद खान के नाम पर रजिस्टर थी। छांगुर बाबा के धर्मांतरण नेटवर्क पर जाँच करते हुए पहले ही साफ हो गया था कि उसे विदेशों से फंडिंग मिल रही थी।

छांगुर बाबा का नेटवर्क UAE तक सक्रिय

UPATS अब छांगुर बाबा के विदेशी फंडिग का नेटवर्क खंगाल रही है। इसके लिए छांगुर बाबा की करीबी नीतू नवीन रोहरा के UAE की यात्रा की जानकारी मिली है। सातवीं कक्षा पास नीतू ने साल 2014 से 2019 तक 19 बार UAE की यात्रा की है। इसका कारण जाँच एजेंसियाँ तलाश करने में जुटी हैं।

वहीं, नवीन घनश्याम रोहरा ने भी 2016 से 2020 के बीच 19 बार UAE की यात्रा की। इसमें नीतू और नवीन साथ में केवल एक बार 08 अप्रैल 2017 में UAE गए थे। जबकि वापस अलग-अलग ही लौटे थे। ऐसे में जाँच एजेंसियों को कंफर्म हो गया है कि छांगुर बाबा का नेटवर्क UAE में भी है।

विदेशी फंडिंग और संपत्तियाँ

ADGP (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि छांगुर बाबा ने 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की है। जाँच में पता चला है कि बलरामपुर में उसने कई संपत्तियाँ खरीदी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फंडिंग से जमालुद्दीन बाबा ने लग्जरी गाड़ियाँ, बंगले और शोरूम की खरीदारी की है।

गिरोह के पास 40 से अधिक बैंक खाते हैं। इनमें ₹100 करोड़ से अधिक का लेन-देन हुआ है। यह पैसा कथित तौर पर धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। खासकर खाड़ी देशों से फंडिंग आने की बात सामने आई है।

राज्य महिला आयोग ने की कड़ी कार्रवाई की माँग

छांगुर बाबा पर हिंदू युवतियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करने के मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने रोष जताया है। आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने छांगुर बाबा को फाँसी की सजा दिलाए जाने की माँग की है।

उन्होंने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा, “हमारी बेटियाँ कोई प्रयोगशाला नहीं हैं, जहाँ धर्मांतरण की जहरीली सोच का टेस्ट हो। जो बेटियों को छलकर उनका धर्म छीनते हैं, वे समाज के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों को फाँसी की सजा मिलनी चाहिए।”

बबिता चौहान ने आगे कहा, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया है। अब समाज की जिम्मेदारी है कि वह चुप न रहे और इस मुद्दे पर आवाज उठाए। बेटियों को झूठ, लालच और धोखे से धर्म बदलने के लिए मजबूर करने वालों के लिए फाँसी ही एकमात्र सजा होनी चाहिए।”



Source link

Search

Categories

Tags

Gallery