हाल के दिनों में मंदिर परिसर या उसके आसपास गोमांस या गाय के अवशेष फेंकने की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। ऐसी घटनाएँ ज्यादातर बकरीद जैसे त्योहारों में देखने को मिलती हैं। कई बार हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए यह काम किए जाते हैं। इससे समाज में तनाव बढ़ता है।
ऐसे मामलों की संख्या बढ़ने और त्योहारों के समय इनकी बार-बार होने से यह संदेह होता है कि यह जानबूझकर किया जा रहा है। शायद किसी खास मकसद से जैसे कि मजहबी तनाव फैलाना या मंदिरों को अपवित्र करना।
हाल ही में देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की कई घटनाएँ सामने आई हैं, जिनको नीचे डिटेल में लिखा गया है। इन पर ध्यान देना जरूरी है ताकि समय रहते सही कार्रवाई की जा सके और सामाजिक सौहार्द बना रहे।
असम: मुस्लिम बहुल धुबरी में हिंदू मंदिर के बाहर फेंका गया गाय का सिर
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने 13 जून 2025 को बताया कि बकरीद के अगले दिन धुबरी के मुस्लिम बहुल इलाके में एक हनुमान मंदिर के पास गाय का कटा हुआ सिर मिला, जिससे हिंदू समुदाय में तनाव फैल गया।
शांति बैठक के बाद भी अगली सुबह फिर से मंदिर में गाय का सिर फेंका गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि धुबरी में एक मजहबी समूह सक्रिय है, जो जिले को बांग्लादेश में मिलाना चाहता है।
कुछ लोगों ने पथराव किया और ‘नबीन बांग्ला’ नाम के संगठन के पोस्टर लगाए। सीएम ने इसके बाद ने देखते ही गोली मारने का आदेश दिया और बताया कि इस मामले में अब तक 38 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
असम: हजरत अली और 4 अन्य ने लखीमपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा हुआ सिर फेंका
असम के गोलपारा जिले के लखीपुर कस्बे में एक हिंदू मंदिर के पास गाय का कटा हुआ सिर फेंकने की घटना सामने आई, जिससे इलाके में मजहबी तनाव फैल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, सिर को हटाया और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी ताकि आगे कोई और अपवित्र घटना न हो।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 15 जून 2025 को बताया कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया, शाजमल मिया और जहाँगीर अलोम है।
असम: लखीमपुर में प्रार्थना स्थल के पास गाय की खोपड़ियाँ बरामद 7 मुस्लिम लोगों को किया गिरफ्तार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 18 जून 2025 को बताया कि लखीमपुर जिले में एक नामघर (प्रार्थना स्थल) के पास तीन गायों की खोपड़ियाँ मिलने के बाद सात मुस्लिम व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
ये खोपड़ियाँ सिरिंग चुक नाम घर से करीब 30 मीटर दूर सड़क किनारे पाई गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम मोनसूर अली, मोहम्मद रज्जाक अली, साहा अली, दिलुआर हुसैन, दिलदार हुसैन, अबू कलाम अली और जाहिदुल इस्लाम है। बरामद खोपड़ियाँ जब्त कर ली गई और मामले की जाँच जारी है।
In a swift and coordinated response, Lakhimpur Police have apprehended 7 individuals in connection with the recovery of 3 cattle skulls found approximately 30 meters from Siring Chuk Namghar, along the roadside.
The arrested persons are:
1.Monsur Ali (60) – Rangchali Debera…— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 18, 2025
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर गाय का कटा हुआ सिर फेंका गया
लखनऊ के मदेयगंज इलाके से मार्च 2025 में एक प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर अज्ञात लोगों ने एक बछड़े का कटा हुआ सिर फेंका। इससे स्थानीय हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया और लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि यह दो साल में तीसरी बार है जब मंदिर के पास ऐसी घटना हुई है। अप्रैल 2024 में भी एक गाय पर हमला कर उसका मांस मंदिर के पास फेंका गया था, लेकिन पुलिस ने तब कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की थी।
यूपी: महाकुंभ मेले के बाद हिंदुओं के घरों के बाहर गाय का कटा हुआ सिर मिला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के दरियाबाद इलाके मार्च 2025 में हिंदू व्यापारियों के घरों के बाहर गाय के अवशेष पाए गए। गोपाल अग्रवाल के घर के बाहर गाय का कटा हुआ सिर और दीपक कपूर के घर के बाहर गाय का पैर मिला।
पुलिस अधिकारी संजय द्विवेदी ने बताया कि यह घटना सांप्रदायिक तनाव फैलाने के इरादे से की गई थी। गोपाल अग्रवाल के अनुसार, पिछले पाँच महीनों में यह तीसरी बार है जब उनके घर के बाहर गाय के अवशेष फेंके गए, लेकिन पहले की घटनाओं में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
यूपी: अमेठी में हनुमान मंदिर के पास मांस फेंका गया
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 6 जून 2025 को शीतलगंज पुन्नपुर गाँव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास कुछ बदमाशों ने माँस का टुकड़ा फेंक दिया। सुबह श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर माँस देखा तो आक्रोशित हो गए।
स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद थाना प्रभारी बृजेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे, भीड़ को शांत कराया और माँस को हटा कर मिट्टी में दबवा दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
2024
मध्य प्रदेश: रतलाम के जगन्नाथ महादेव मंदिर में गाय का सिर फेंका गया
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जौरा कस्बे में भगवान जगन्नाथ मंदिर के परिसर में जून 2024 को दो मुस्लिम युवकों ने गाय का कटा हुआ सिर फेंक दिया और भाग गए। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया।
पुलिस ने इस मामले में सलमान मेवाती, शाकिर कुरैशी, नोशाद कुरैशी और शाहरुख सत्तार के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया। साथ ही प्रशासन ने आरोपितों के घरों के अवैध हिस्सों को भी गिरा दिया।
दिल्ली: संगम विहार में काली मंदिर के पास बछड़े का कटा हुआ सिर मिला
बकरीद से पहले जून 2024 में दिल्ली के संगम विहार के गुप्ता कॉलोनी के पास एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसे जानबूझकर किया गया अपमान माना, साथ ही इस्लामवादियों पर आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
राजस्थान: जयपुर में शिव मंदिर के बाहर स्कूटी सवार युवकों ने फेंके मांस के टुकड़े
जयपुर के सुभाष चौक इलाके में 18 जून 2024 को उस समय तनाव फैल गया जब कुछ अज्ञात लोग बाइक पर आए और चाणक्य मार्ग स्थित शिव मंदिर के सामने मांस फेंककर भाग गए।
यह घटना शाम करीब 4:30 बजे हुई और सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना गंगा एकादशी के दिन हुई, जो हिंदुओं के लिए पवित्र माना जाता है। मांस के टुकड़े मंदिर के सामने पड़े होने का वीडियो भी सामने आया। घटना की खबर फैलते ही लोग मौके पर पहुँचे और विरोध प्रदर्शन किया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने सुभाष चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई।
दिल्ली: नवरात्रि पर इस्लामवादियों ने हिंदुओं पर मांस के टुकड़े फेंके
दिल्ली के तीस हजारी इलाके में अक्टूबर 2024 को उस समय तनाव फैल गया जब झंडेवाला देवी मंदिर से पवित्र ज्योति ले जा रहे श्रद्धालुओं के जुलूस पर कुछ लोगों ने मांस के टुकड़े फेंक दिए।
इससे धार्मिक जुलूस अपवित्र हो गया और स्थानीय हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि यह हमला जानबूझकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए किया गया था।
2023
यूपी: सोनभद्र में हनुमान मंदिर के पास बछड़े का शव मिला
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में 28 जुलाई 2023 को हनुमान मंदिर के पास एक गाय के बछड़े का शव मिला। इस घटना से स्थानीय लोग भड़क गए और पुलिस को बुलाकर शिकायत की। हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की।
यूपी: शाहजहांपुर में मंदिर के पास मांस से भरा बोरा मिला
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर इलाके में जुलाई 2023 में एक मंदिर के पास मांस के अवशेषों से भरा एक थैला मिला। सूचना मिलने पर शाहजहांपुर पुलिस ने मामले की जाँच के लिए तीन टीमें बनाई। इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
2022
यूपी: कन्नौज में मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े फेंके गए, मूर्ति तोड़ी गई
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रसूलाबाद गाँव में 16 जुलाई 2022 को एक हिंदू मंदिर के अंदर मांस का टुकड़ा फेंका गया। इससे स्थानीय हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर आकर मंदिर की सफाई कराई और मामले की जाँच शुरू की।
यूपी: शामली जिले में मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े फेंके गए
उत्तर प्रदेश के शामली जिले सिक्का गाँव में एक मंदिर परिसर में सितंबर 2022 को अज्ञात लोगों ने मांस के टुकड़े फेंके। यह घटना सुबह करीब 5 बजे सामने आई जब एक महिला पूजा के लिए मंदिर गई।
सिक्का गाँव के आसपास 11 जगह मांस के टुकड़े फेंके गए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। यह घटना मंदिर में हो रहे वार्षिक उत्सव के दौरान हुई, जिसे सांप्रदायिक शांति बिगाड़ने की कोशिश माना जा रहा है।
झारखंड: फुलबरिया के कालीबाड़ी दुर्गा मंदिर में मांस फेंका गया
झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के फुलबरिया में कालीबाड़ी दुर्गा मंदिर के अंदर कुछ अज्ञात बदमाशों ने मांस जैसा आपत्तिजनक सामान फेंका। यह घटना फरवरी 2022 की है। इससे इलाके में तनाव फैल गया।
2021
दिल्ली: कालिंदी कुंज में 4 गायों की हत्या कर उनके अवशेष मंदिर के पास फेंके गए
दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में 2021 के दौरान गोहत्या का मामला सामने आया, जहाँ कम से कम चार गायों के शव फेंके गए थे। एक गाय का शव शीतला माता मंदिर के पास, मिला और दूसरा अवशेष डी ब्लॉक के मंदिर के पास और बाकी नाले के पास फेंके गए। स्थानीय लोगों को मौके से एक पहचान पत्र मिला, जिसमें नाम इसानुल होदा और पिता का नाम अब्दुल जलील दर्ज था।
2019
झारखंड: शिव मंदिर के पास मांस के टुकड़े फेंके गए
झारखंड के करमदाहा (धनबाद और जामताड़ा जिले की सीमा) में दुखिया महादेव मंदिर के पास दिसंबर 2019 में प्रतिबंधित मांस के टुकड़े फेंके गए, जिससे हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया।
मांस को गोमांस माना गया और इसे हिंदू भावनाओं को भड़काने की कोशिश बताया गया। गुस्साए लोगों ने करीब 6 घंटे तक सड़क जाम कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर भीड़ को शांत किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
हाल के वर्षों में गायों को मारकर उनके अवशेष हिंदू मंदिरों के अंदर या आस-पास फेंकने की घटनाएँ बढ़ी हैं, जो हिंदू आस्था पर सीधा हमला है। कई ऐसी घटनाएँ रिपोर्ट नहीं होतीं, लेकिन इस्लामी कट्टरपंथी और अन्य हिंदू विरोधी लोग जानबूझकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने और दंगे भड़काने के लिए ये काम करते हैं।
खासकर इस्लामी त्योहारों के दौरान यह पैटर्न देखने को मिलता है। असम के धुबरी में मंदिरों के पास गाय के अवशेष फेंकने की घटना इससे जुड़ी संगठित साजिश का हिस्सा लगती है। साथ ही, कुछ राजनीतिक दल और समूह भी गोहत्या और हिंदू विरोधी नारे लगाने वाले तत्वों को समर्थन देते हैं, जिससे ये घटनाएँ बढ़ती हैं।