कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर बीजेपी उन्हें ‘किसान विरोधी’ करार दे रही है। वहीं एक और वीडियो कॉन्ग्रेस सांसद तारिक अनवर का सामने आया है, जिसमें वह किसानों के पीठ पर चढ़ कर उनकी दुर्दशा देख रहे हैं और बाढ़ का जायजा ले रहे हैं।

ये दो घटनाएँ कॉन्ग्रेस की सोच को दर्शाती है। चलिए पहले बात कर लेते हैं अध्यक्ष खरगे की। कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कलबुर्गी में अपने घर पहुँचे मल्लिकार्जुन खरगे ने किसान से कहा कि सिर्फ पब्लिसिटी के लिए यहाँ मत आओ, जाकर मोदी- शाह से पूछा। हुआ यूं कि खरगे प्रेस कॉन्ग्रेस कर रहे थे। उसी दौरान एक किसान ने उनसे फसल नुकसान खासकर अरहर दाल को लेकर कुछ बोलने की कोशिश की। इस पर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ने उसे रोकते हुए कहा कि सिर्फ पब्लिसिटी के लिए मत आओ।

दरअसल, खरगे का यह वीडियो वायरल हो गया है। इसमें खरगे किसान से पूछ रहे हैं कि तुम्हारा कितने एकड़ में बोया है? इस पर किसान कहता है, चार एकड़। खरगे उसे जवाब देते हैं कि उनका 40 एकड़ है। खरगे बोले, “मेरा तुमसे ज्यादा बदतर है। तुम आकर मुझे बता सकते हो, लेकिन मेरा तुमसे भी खराब है।”

वीडियो में आगे वह कहते हैं, प्रचार के लिए यहाँ मत आओ, मुझे इसके बारे में सब पता है। मूँग, अरहर, उड़द सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं। आप तो कम से कम इसे झेल सकते हैं। हम इसे नहीं झेल सकते क्योंकि मेरा नुकसान बड़ा है। जाकर मोदी-शाह से पूछा।”

इस पर बीजेपी ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष को जमकर लताड़ा है। बीजेपी ने वीडियो पोस्ट कर कहा है कि किसान खरगे के पास गए, उन्हें वहाँ से जाने के लिए कहा गया और बोला गया कि प्रचार के लिए आना बंद करो। आखिर कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी को किसानों से इतनी नफरत क्यों है?

इसी बीच एक और वीडियो सामने आ गया है। ये कटिहार के कॉन्ग्रेस सांसद तारिक अनवर का है। बिहार के बाढ़ग्रस्त अपने संसदीय क्षेत्र का उन्होंने दौरा किया । सांसद बाढ़ग्रस्त किसानों का हाल-चाल लेने पहुँचे थे। खेतों में पानी- कीचड़ के बीच संभलते हुए पगडंडी पर चलना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा था। फिर क्या था वो एक किसान की पीठ पर बैठ कर बाढ़ का जायजा लेने लगे।

सांसद अनवर के चेहरे पर मुस्कान देखा जा सकता है। दो सिपाही उनके पीछे-पीछे चल रहे हैं। तीन लोग संभालने में लगे हैं। सांसद का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। ये घटना उस वक्त की है, जब तारिक अनवर मनिहारी के धुरयाही पंचायत पहुँचे थे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद एक व्यक्ति की पीठ पर चढ़े हैं और दो लोग उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि गिर न जाएँ। इस पर सफाई देते हुए स्थानीय कॉन्ग्रेस नेताओं का कहना है कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी, इसलिए ग्रामीणों ने उन्हें गोद में उठा लिया।



Source link