ये दो घटनाएँ कॉन्ग्रेस की सोच को दर्शाती है। चलिए पहले बात कर लेते हैं अध्यक्ष खरगे की। कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कलबुर्गी में अपने घर पहुँचे मल्लिकार्जुन खरगे ने किसान से कहा कि सिर्फ पब्लिसिटी के लिए यहाँ मत आओ, जाकर मोदी- शाह से पूछा। हुआ यूं कि खरगे प्रेस कॉन्ग्रेस कर रहे थे। उसी दौरान एक किसान ने उनसे फसल नुकसान खासकर अरहर दाल को लेकर कुछ बोलने की कोशिश की। इस पर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ने उसे रोकते हुए कहा कि सिर्फ पब्लिसिटी के लिए मत आओ।
Congress insults farmers!
Farmers who met Mr Kharge were told, “Stop coming to me for publicity.”
Imagine the outrage if a top BJP leader had said this.
Why does Congress & Rahul Gandhi hate our farmers so much? pic.twitter.com/Iw19E0ydq1— Political Kida (@PoliticalKida) September 8, 2025
दरअसल, खरगे का यह वीडियो वायरल हो गया है। इसमें खरगे किसान से पूछ रहे हैं कि तुम्हारा कितने एकड़ में बोया है? इस पर किसान कहता है, चार एकड़। खरगे उसे जवाब देते हैं कि उनका 40 एकड़ है। खरगे बोले, “मेरा तुमसे ज्यादा बदतर है। तुम आकर मुझे बता सकते हो, लेकिन मेरा तुमसे भी खराब है।”
वीडियो में आगे वह कहते हैं, प्रचार के लिए यहाँ मत आओ, मुझे इसके बारे में सब पता है। मूँग, अरहर, उड़द सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं। आप तो कम से कम इसे झेल सकते हैं। हम इसे नहीं झेल सकते क्योंकि मेरा नुकसान बड़ा है। जाकर मोदी-शाह से पूछा।”
Congress insults farmers!
Farmers who went to Mr Kharge, were asked to leave and said: " Stop coming to me for publicity"
Why does Congress & Rahul Gandhi hate our farmers so much? pic.twitter.com/QY4ZO65UYB— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)
(@pradip103) September 7, 2025
इस पर बीजेपी ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष को जमकर लताड़ा है। बीजेपी ने वीडियो पोस्ट कर कहा है कि किसान खरगे के पास गए, उन्हें वहाँ से जाने के लिए कहा गया और बोला गया कि प्रचार के लिए आना बंद करो। आखिर कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी को किसानों से इतनी नफरत क्यों है?
इसी बीच एक और वीडियो सामने आ गया है। ये कटिहार के कॉन्ग्रेस सांसद तारिक अनवर का है। बिहार के बाढ़ग्रस्त अपने संसदीय क्षेत्र का उन्होंने दौरा किया । सांसद बाढ़ग्रस्त किसानों का हाल-चाल लेने पहुँचे थे। खेतों में पानी- कीचड़ के बीच संभलते हुए पगडंडी पर चलना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा था। फिर क्या था वो एक किसान की पीठ पर बैठ कर बाढ़ का जायजा लेने लगे।
सांसद अनवर के चेहरे पर मुस्कान देखा जा सकता है। दो सिपाही उनके पीछे-पीछे चल रहे हैं। तीन लोग संभालने में लगे हैं। सांसद का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। ये घटना उस वक्त की है, जब तारिक अनवर मनिहारी के धुरयाही पंचायत पहुँचे थे।
व्यवस्था के अभाव में कटिहार के सांसद तारिक अनवर अपने क्षेत्र में बाढ़ और जल-जमाव का निरिक्षण करते हुए!#Bihar pic.twitter.com/AdRzUqvWyw
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) September 8, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद एक व्यक्ति की पीठ पर चढ़े हैं और दो लोग उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि गिर न जाएँ। इस पर सफाई देते हुए स्थानीय कॉन्ग्रेस नेताओं का कहना है कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी, इसलिए ग्रामीणों ने उन्हें गोद में उठा लिया।