कॉन्ग्रेस के नेता जीतू पटवारी के महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान ने इन दिनों हलचल मचाई हुई है। कॉन्ग्रेस ने जिसे मध्य प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है, उसी प्रदेश की महिलाओं पर जीतू पटवारी ने अभद्र टिप्पणी की है। कॉन्ग्रेस नेता ने दावा किया कि देशभर में सबसे ज्यादा शराब मध्य प्रदेश की महिलाएँ पीती हैं।
जीतू पटवारी ने दिया विवादित बयान, बोले देश भर में सबसे ज्यादा मप्र की महिलाएं पीती हैं शराब, सवाल है कि महिला ज्यादा पीती है या पुरुष कैसे पता? pic.twitter.com/Fygu3oetvR
— Dharmendra Singh (@dharmendra135) August 26, 2025
जीतू पटवारी ने नशा, बेरोजगारी और कुपोषण के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। इस दौरान महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर बैठे। उन्होंने दावा किया, “हमे तमगा मिला है कि महिलाएँ पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब कहीं पीती हैं तो मध्य प्रदेश में पीती हैं।”
सीएम मोहन यादव ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष से माफी माँगने को कहा
कॉन्ग्रेस नेता के विवादित बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया। सीएम ने कहा कि पटवारी कि टिप्पणी उनकी संकीर्ण सोच को दिखाती है और यही कॉन्ग्रेस की असल मानसिकता है। सीएम ने कहा कि इसका जवाब जनता जरूर देगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लाड़ली बहनों को शराबी बताना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
हरतालिका तीज के पावन पर्व के दिन बहनों का यह अपमान हमारी सरकार और पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए और मध्यप्रदेश की बहनों को अपमानित करने वाले को… pic.twitter.com/XJ9nrSr0Xz— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 26, 2025
सीएम ने यही भी कहा कि कॉन्ग्रेस ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया है। साथ ही सीएम मोहन यादव ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी माँगने और जीतू पटवारी को पद से हटाने की माँग की है। सीएम ने कहा, “लाडली बहनों को शराबी कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बयान न सिर्फ महिलाओं बल्कि पूरे प्रदेश की संस्कृति के लिए अपमान है।”
प्रधेश के सीएम ने आगे कहा, “कांग्रेस के नेताओं के ऐसे बयान नए नहीं हैं। पहले भी एक नेता ने कहा था कि लाडली बहनों को बोरे में बंद कर देंगे। आज हरतालिका तीज के दिन ऐसा बयान देना और भी शर्मनाक है। हमारी सरकार इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता कॉन्ग्रेस को इसका पूरा हिसाब चुकाएगी।”
जीतू पटवारी का यह विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर महिलाएँ उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रही हैं।
जब कॉन्ग्रेस MLA ने RSS पर की थी अभ्रद टिप्पणी
यह पहली बार नहीं है जब प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष जीतू पटवारी विवादित बयान के कारण चर्चा में हों। जीतू पटवारी पर दर्ज FIR के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुँचे कॉन्ग्रेस MLA साहब सिंह गुर्जर ने भी RSS पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, “जो मर्द थे वे जंग में गए, जो हि@$ थे वे संघ में गए।
कॉन्ग्रेस MLA के इस विवादित बयान पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी तर की घोषणा कर दी थी। तब भी जीतू पटवारी ने कॉन्ग्रेस MLA के बयान का विरोध नहीं किया बल्कि मामले पर चुप्पी साध ली थी।