मध्य प्रदेश लव जिहाद

मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने विधानसभा में लव जिहाद से जुड़े आँकड़े पेश किए हैं। इसके अनुसार जनवरी 2020 से 15 जुलाई 2024 तक प्रदेश में लव जिहाद के 283 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 73 पीड़िता नाबालिग है।

इन आँकड़ों से यह भी पता चलता है कि लव जिहाद के सर्वाधिक मामले मालवा-निमाड़ अंचल से सामने आए हैं। इसी इलाके में कभी प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी (SIMI) भी पसरा हुआ था। इंदौर भी इसी इलाके में आता है, जहाँ से हाल ही में ‘मुस्लिम गैंग’ द्वारा हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने के कई मामले सामने आए हैं।

विधानसभा में रखे गए आँकड़ों से यह भी पता चलता है कि काफी मामलों में पीड़िता दबाव नहीं झेल पाती हैं। वे या तो गवाही के दौरान पलटने को मजबूर हो जाती हैं या फिर दबाव बनाकर ‘सुलह’ कर लिया जाता है। आँकड़े बताते हैं कि अब तक ऐसे 86 मामलों में से 50 मामलों में आरोपित बरी हो चुके हैं। सजा केवल 7 मामलों में हुई है। एक मामला ‘सुलह’ के कारण खत्म हो गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहर, जहाँ पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है, वहाँ भी लव जिहादी लड़कियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इंदौर के सिर्फ नगरीय क्षेत्र के पुलिस थानों में लव जिहाद के 55 मामले दर्ज किए गए है। वहीं, पूरे इंदौर जिले में लव जिहाद के 74 मामले सामने आए हैं। यह पूरे राज्य में सर्वाधिक है। इसके अलावा राजधानी भोपाल में लव जिहाद के 33 मामले, खंडवा और उज्जैन में 12-12 मामले और छतरपुर में 11 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज 283 मामलों में से 197 कोर्ट में लंबित हैं।

लव जिहाद पर MP सरकार ने विधानसभा में क्या बताया?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीजेपी विधायक आशीष गोविंद शर्मा के सवाल के जवाब में विधानसभा में लव जिहाद के मामलों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, “2020 से लेकर अब तक हुए लव जिहाद के प्रकरणों में प्रदेश के सभी जिलों में असुरक्षित बालिकाओं/महिलाओं को लक्ष्य बनाकर उनका शोषण करने एवं भय या दबाव पूर्वक मतांतरण कराने की घटनाओं की जाँच के लिए पुलिस मुख्यालय ने 4 मई 2025 को राज्य स्तरीय विशेष जाँच दल (SIT) का गठन किया है।”

CM मोहन यादव ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है और पीड़ितों को कानूनी मदद भी मिल रही है। ये मामले मध्य प्रदेश धार्मिक स्वंतत्रता अधिनियम 2021 के तहत दर्ज किए गए हैं।

लव जिहाद के खिलाफ हिंदू पंचायत

मध्य प्रदेश में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर उज्जैन में शुक्रवार (8 अगस्त 2025) को हिंदू पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें साधु-संतों समेत हजारों हिंदू परिवार शामिल हुए और पूरे शहर में लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ रैली निकाल गई। साथ ही, इस पंचायत में जिहादियों का समर्थन करने वाले समाज का आर्थिक बहिष्कार करने का फैसला लिया गया।

लव जिहाद कहीं बड़ी आतंकी साज़िश तो नहीं?

हिंदू युवतियों को लव जिहाद के जाल में फँसा कर उनकी जिंदगी तबाह करने की साजिश का केंद्र बना मालवा-निमाड़ अंचल वही इलाका है, जहाँ सिमी जैसे इस्लामिक आतंकी संगठन गहराई से अपनी जड़ें जमा चुके थे। सिमी का गढ़ रहे बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन जैसे जिलों से कुछ वर्षों पहले खबरें आई थीं कि ISIS यहाँ अपना नेटवर्क बना रहा है।

ऐसे में यह सवाल भी उठने लगे हैं कि लव जिहाद की साजिश के पीछे आतंकियों का कोई संगठित गिरोह तो साजिश नहीं कर रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी लव जिहाद के पीछे संगठित किसी साजिश की ही आशंका जताई है। ऐसे में इन तथ्यों को और बल मिलता है कि शहरी क्षेत्रों में सफेदपोश लोगों ने सिमी या उस जैसा कोई आतंकी नेटवर्क ने खड़ा कर लिया है और यही लोग लव जिहाद को अंजाम दे रहे हैं।

Source link



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search

Categories

Recent Posts

Tags

Gallery