वाराणसी काँवड़िया मारपीट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुस्लिम भीड़ ने काँवड़ियों को जान से मारने की कोशिश की। काँवड़िए हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगा रहे थे, यह इस्लामी कट्टरपंथियों को नागवारा हुआ। काँवड़ियों को अल्लाह हू अकबर बोलने और इस्लाम कबूलने का दबाव डालने लगे। ऐसा न करने पर धारदार हथियार से सिर पर हमला किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 जुलाई 2025 की शाम 5 बजे राजातालाब थाना इलाके में मुख्य बाजार से शुभम यादव और पलटू राम यादव काँवड़ लेकर जा रहे थे। यहाँ 10-12 मुस्लिम युवकों ने उन्हें घेरा और जबरन लड़की को छेड़ने का आरोप लगा दिया। फिर हर-हर महादेव और बोल बम जयकारे बोलने से रोकने लगे।

एक मुस्लिम युवक बोला, “ये सब तुम्हें नहीं बोलना चाहिए। तुम लोग अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाओ।” इसे नजरअंदाज कर काँवड़िए शुभम और पलटू आगे बढ़ गए। इतने में पीछे से मुस्लिम युवक हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने लगे। काँवड़ियों ने इसका विरोध किया, तो मुस्लिम युवकों ने मिलकर हमला कर दिया।

काशी के बडैनीकला निवासी पीड़ित काँवड़िए पलटू यादव ने कहा, “हम अपने दोस्त शुभम के साथ अदलपुरा से जल लेकर जंसा शिव मंदिर जा रहे थे। हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगा रहे थे। राजातालाब के रेलवे फाटक के पास 10-12 युवकों ने रोककर बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाने से रोका।”

पीड़ित ने बताया कि मुस्लिम युवकों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूलने के लिए भी बोला और अल्लाह-हू-अकबर बोलने पर मजबूर किया। उन्होंने बताया कि विरोध करने पर धारदार हथियार के सिर पर हमला कर दिया। इससे पलटू का सिर फट गया। पलटू के दोस्त शुभम जान बचाते हुए भागा तो उसे भी सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

सड़क पर मौजूद बाकी काँवड़ियों ने शुभम और पलटू को बचाया। दोनों घायलों को ऑटो से अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद गुस्साए काँवड़ियों और हिंदू संगठन ने सड़क जाम कर हंगामा भी किया। इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन काँवड़िए कार्रवाई की माँग कर धरने पर डटे रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात 12 बजे हंगामे के बीच पलटू यादव की तहरीर पर 12 आरोपितों के खिलाफ मारपीट, लूट, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और लालच देने का केस दर्ज किया गया।

अपर पुलिस आयुक्त ने शिवहरी मीणा ने बताया कि काँवड़ यात्री और स्थानीय दुकानदार के बीच विवाद हुआ था। काँवड़ियों की तहरीर पर मुनव्वर समेत 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शांति व्यवस्था कायम है। वहीं, बाजार के हालत को देखते हुए बैरिकेडिंग करके जंसा और राजातालाब के रास्ते को बंद कर दिया है।



Source link