हास्य कलाकार रतन रंजन का दिल्ली में अपहरण करने की कोशिश की गई। अपहरणकर्ताओं ने इसमें नाकाम रहने पर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की, लेकिन इसमें भी वो विफल रहे। इस बीच, रंजन ने शोर मचाया और काफी मशक्कत के बाद खुद को बचाने में कामयाब रहे।
इस दौरान, रतन के दाहिने अँगूठे में अंदरूनी चोट आई है। हमलावर की पहचान दिल्ली यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा के रूप में हुई है। यह घटना तब हुई कि जब रतन रंजन केजरीवाल बनकर मिंटो ब्रिज के पास कुछ यूट्यूबरों को इंटरव्यू देकर आईटीओ की ओर पैदल लौट रहे थे।
इस मामले में पीड़ित रतन रंजन ने दिल्ली डीसीपी के पास कॉन्ग्रेस यूथ के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
ऑपइंडिया ने इस मामले में पीड़ित रतन रंजन से बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार (24 जुलाई 2025) की दोपहर करीब डेढ़ बजे मिंटो ब्रिज के पास अरविंद केजरीवाल बनकर कुछ यूट्यूबरों को इंटरव्यू दे रहे थे। इस बीच एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी आकर कुछ दूरी पर रुकी और उसमें बैठे दो लोगों ने रेकी की। इसके कुछ देर बाद रंजन इंटरव्यू देकर आईटीओ की ओर रवाना हो जाते हैं। रंजन ने देखा कि फिर से वही गाड़ी पीछा करती है तो शक गहरा जाता है।
बीजेपी केंद्रीय कार्यालय के पास गाड़ी सवार लोगों ने खुद को रंजन का समर्थक बताते हुए पास आए। उन लोगों ने कॉलर पकड़ते हुए कहा कि हम बहुत दिनों से खोज रहे हैं तुम हमारे (कॉन्ग्रेस) खिलाफ वीडियो बनाते हो, आज तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। इसके बाद उन लोगों ने रंजन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। जब इससे बचने के लिए रंजन भाजपा कार्यालय के मीडिया गेट की ओर भागे तो रंजन को पीछे से कॉलर पकड़कर गाड़ी में खींचने की कोशिश की गई। इस बीच काँग्रेस के खिलाफ वीडियो बनाने पर सबक सिखाने की बात कहते हुए हाथापाई की गई।
आज दिनांक 24/7/25 को समय 1:20 बजे मिनट रोड ब्रिज के नीचे में वीडियो शूट कर रहा था अचानक एक स्कॉर्पियो N गाड़ी नंबर T0525HR8324A मिंटो ब्रिज के पास आई जिसमें दिल्ली यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष अक्षय लाकरा और उसके साथी ने मेरा अपहरण करने की कोशिश की और मुझे गाड़ी से कुचलकर मारने की… pic.twitter.com/vnWKtUrsVp
— Ratan Ranjan (@RatanRanjan_) July 24, 2025
किसी तरह से रंजन अपना कॉलर छुड़ाकर भागे और फिर आरोपितों की भागने हुए उन्होंने वीडिया भी बनाया। रंजन के मुताबिक गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष (मुख्य आरोपित) गाड़ी चला रहा था। रतन रंजन द्वारा बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रंजन के मुताबिक, आरोपित की पहचान गाड़ी और चेहरे से कॉन्ग्रेस यूथ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि करीब 15 दिन पहले हास्य कलाकार रतन रंजन ने बिहार राज्य में काँग्रेस द्वारा महिलाओं को सैनेटरी पैड बाँटने की घोषणा पर एक वीडियो बनाया था। इसके बाद बौखलाई काँग्रेस ने रतन रंजन के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में 6 से अधिक मुकदमे कराए थे। हालाँकि रतन रंजन लंबे समय से चुनावों के समय अलग-अलग मुद्दों पर नेताओं की मिमिक्री करते हुए राजनीतिक वीडियो बनाते रहे हैं।
रतन रंजन मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं। बिहार चुनाव के समय उनके ऊपर हुआ हमला काफी चिंताजनक है। बहरहाल, अब नजरें दिल्ली पुलिस पर हैं कि वो शिकायत के आधार पर क्या कार्रवाई करती है।