प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 जुलाई 2025) को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला बोला और कई सवाल खड़े किए। साथ ही राज्य में महिलाओं की सुरक्षा, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति जैसे मुद्दों को उठाया।
अपने दौरे में प्रधानमंत्री ने ₹5,400 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इसमें प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत गैस पाइपलाइन का विस्तार, दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन का उद्घाटन, स्टील और थर्मल पावर प्लांट्स में प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली का आधुनिकीकरण, रेलवे लाइन डबलिंग और वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार शामिल रहे।
बंगाली भाषा BJP की प्रेरणा
पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत बंगाली में “बड़ोरा आमार प्रणाम नेबेन, छोटोरा भालोबाशा। जय माँ काली, जय माँ दुर्गा” कहकर की। उन्होंने कहा कि बंगाली भाषा और संस्कृति बीजेपी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
TMC’s misrule in West Bengal has been marked by lies, lawlessness and loot. The people are turning towards the BJP with hope. Watch from Durgapur. https://t.co/SZMEEM8rmb
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
भाषण में पीएम मोदी ने TMC की मनमानी और अराजक रवैये पर हमला बोला। उन्होंने मुर्शिदाबाद की घटना याद करते हुए कहा कि शहर में हत्या हो जाती हाँ और पुलिस कुछ भी नहीं करती। अगर राज्य सरकार किसी की जान और दुकान की रक्षा नहीं कर सकती तो निवेशकों को भी चिंता होती है।
इसके साथ ही उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि TMC सरकार ने दोषियों को बचाने की कोशिश की। इससे देश उबर भी नहीं पाया था कि एक और कॉलेज में एक बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ। इसमें भी TMC नेता आरोपित को बचाने में लगे हुए हैं।
घुसपैठियों पर होगी कार्रवाई
पश्चिम बंगाल के जरिए अवैध घुसपैठ पर सख्ती जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो भारत के नागरिक नहीं हैं और घुसपैठ करके देश में आए हैं, उनके खिलाफ संविधान के तहत न्यायसंगत कार्रवाई जारी रहेगी। बंगाल के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश बीजेपी सफल नहीं होने देगी।
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि TMC ने बंगाल की पहचान को खतरे में डाल दिया है। TMC ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया जा रहा है। पूरा ईकोसिस्टम बनाया गया है। घुसपैठियों के फर्जी कागज बनाए जा रहे हैं। राज्य में भ्रष्टाचार और अराजकता फैली हुई है। TMC घुसपैठियों के समर्थन में खुलकर उतर आई है।
विकास के आगे दीवार
प्रधानमंत्री ने TMC पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि TMC ने अपने स्वार्थ के लिए पश्चिम बंगाल की पहचान को भी दाँव पर लगा दिया है। TMC विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है। जिस दिन ये दीवार गिरेगी, बंगाल विकास की गति पकड़ लेगा। हम बंगाल में अवसर माँग रहे हैं।
ममता दीदी की नीतियों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण के लिए TMC हर हद पार कर रही है। TMC की ये नीतियाँ भष्टाचार बढ़ाने के लिए बनाई जाती हैं। युवाओं की शिक्षा और कौशल के साथ जो कुछ यहाँ हो रहा है, वह चिंता बढ़ाने वाला है।
महिलाओं की सुरक्षा पर पीएम मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार बेटियों और महिलाओं की शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार से जुड़ी कई योजनाएं चला रही है। गर्भवतियों को सहायता दी जा रही है। पर TMC महिला सशक्तिकरण की राह में भी रुकावट बनी है।
पीएम मोदी ने पड़ोस के राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि असम में बीजेपी को मौका मिला तो वह राज्या तेजी से आगे बढ़ रहा है। त्रिपुरा भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास की गति में ओडिशा भी बीजेपी के साथ जुड़ चुका है। इसीलिए मैं आग्रह करता हूँ कि यहाँ भी बीजेपी को एक बार मौका दें।
उपलब्धियों का खाका
पीएम ने कहा कि जिस बंगाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बिपिन चंद्र पाल, रास बिहारी बोसे जैसे राष्ट्रभक्त दिए, वह बंगाल आज तुष्टिकरण की राजनीति में झुलस रहा है। यहीं से वंदे मातरम का उद्घोष हुआ, यहीं से आजादी की अलख जगी और उस बंगाल को TMC ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते गढ्ढे में ढकेल दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की धरती प्रेरणा से भरी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के पहले उद्योग मंत्री रहे। उन्होंने देश में इंडस्ट्रीज की नींव रखी। विरेंद्र मुखर्जी ने अपने विजन से स्टील इंडस्ट्री की नींव रखी। ऐसे लोगों ने बंगाल और देस को आगे बढ़ाया है।
5 नई परियोजनाओं की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में रेल कनेक्टिविटी सुधारने के लिए काफी काम हुआ है। बंगाल उन राज्यों में से है जहाँ सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं। मेट्रों का विस्तार हो रहा है। 2 नए पुल बंगाल को आज मिले हैं। रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने 5 नए प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया। इसमें बांकुरा और परुलिया में 1950 करोड़ रुपए की BPCL सिटी गैस वितरण परियोजना, दुर्गापुर-हल्दिया नेचुरल गैस पाइपलाइन के दुर्गापुर से कोलकाता खंड (132 किलोमीटर) की 1190 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट जिसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट भी कहा जाता है, उसकी शुरुआत की गई।
इसके अलावा 1457 करोड़ रुपए के लागत वाली दुर्गापुर स्टील और रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन में फ्लू-गैस डी-सल्फराइजेशन यूनिट, 390 करोड़ रुपए के पुरुलिया-कोटशिला की 36 किमी लंबी रेल लाइन का दोहरीकरण और 380 करोड़ रुपए के तोपसी और पांडबेश्वर में दो रोड ओवर ब्रिज (ROB) का उद्घाटन शामिल रहा।
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 2025 में मोदी की यह दूसरी पश्चिम बंगाल यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 29 और 30 मई 2025 को दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने अलिपुरद्वार और कूच विहार में परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।
हालाँकि दुर्गापुर में पीएम मोदी की 2019 के बाद यह दूसरी रैली है। इससे पहले वह 2 फरवरी 2019 को लोकसभा प्रचार के लिए दुर्गापुर गए थे।